- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Rang Gulaal, The Shops Of Pitkhari Opened Somewhere, Then The Police Closed Somewhere, How Would People Say That They Will Discharge The Tradition
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुलमोहर में पुलिस के दुकान हटाने का कहने के बाद महिला और उसकी बेटी सामान रखते हुए। यहां पर पुलिस ने सभी दुकानों को हटा दिया। जबकि दूसरे इलाको में पुलिस के सामने ही रंग गुलाल की दुकाने लगी हुई थी।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने जनता से होली घर पर मनाने की अपील की है। इस बीच रविवार के लॉकडाउन के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही दिख रहे है। बाजार में कई जगह रंग गुलाल, किराना, सब्जी, फल, नाश्ते की दुकानें खुली। कई जगह पुलिस ने रंग गुलाल की दुकानों को जबरन बंद करा दिया। इस पर लोगों आपत्ति भी की। लोगों का कहना कहा कि सीएम परंपरा का निर्वहन करने की बात कर रहे है। यहां पुलिस जबरन दुकान बंद करा रही है।
गुलमोहर मार्केट, सुबह 8.30 बजे
यहां सड़क किनारे रंग-गुलाल की दुकानें लगी है। तभी पुलिस की गाड़ी आती है, जिसमें बैठे अधिकारी तुरंत दुकान हटाने की बात कहकर महिला को फटकार लगाते है। महिला डरे सहमे ग्राहकों से हटने का अनुरोध कर अपना सामान समेटने लगती है। महिला सामान उठाते हुए कहती है सभी लोग घर में होली मना सकते है। अब पुलिस दुकान बंद करा रही है। रंग खरीदने आए लोग कहते है कि मुख्यमंत्री त्यौहारों पर परंपरा का निर्वहन करने की बात कर रहे है, लेकिन यहां पुलिस जबरदस्ती कर दुकान बंद करा रही है। वहीं, दुकान बंद कराने के मामले में पूछने पर पुलिस अधिकारी कहते है कि हमें वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश है।

गुलमोहर मार्केट में रंग गुलाल खरीदने के लिए दुकान पर लगी भीड़
11 नंबर मार्केट, सुबह 8.50 बजे
मुख्य सड़क को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया है। यहां मार्केट में रंग गुलाल, पिचकारी के साथ ही सब्जी, किराना दुकानें खुली हुई है। दुकानों पर लोगों की भीड़ है। प्रशासन की अपील के बावजूद यहां पर कई लोगों ने ना तो मास्क लगाया है और नाही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। कैमरा देखकर एक दुकानदार दूसरे को मास्क पहनने के लिए कहता है। फिर ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए टोकता है। जिसके जवाब में ग्राहक कहता है कि मैं सो रहा था। बच्चे सुबह-सुबह उठा लाए। इसलिए भूल गया।

11 नंबर मार्केट में रंग गुलाल की दुकान पर बिना मास्क पहने लोग पहुंचे।
10 नंबर मार्केट, 9.10 बजे
मार्केट में पूजा-सामग्री की दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद है। दुकानों के सामने कुछ लोग टेबल लगाकर रंग-गुलाल लेकर बैठे है। कुछ लोग खरीदारी कर रहे है। तीराहे पर बेरिकेडिंग की हुई है। यहां पर इक्का दुक्का ही लोग सड़क पर दिख रहे थे।

-
ऑयल फैक्ट्री में आग, 50 फीट ऊंची उठी लपटें: खंडवा फ्रेश ऑइल मिल में रात 9 बजे भड़की आग, इंंदौर से बुलाई फायर ब्रिगेड, देर रात तक जारी रहा बचाव कार्य
- कॉपी लिंक
शेयर
-
धोखेबाज, पत्नी, मां और बहू: कभी इतने प्यार से पूरी, सब्जी नहीं खिलाई थी, हमें नहीं पता था उसमें नींद की हैवी डोज है, हम सोते रह गए वो लाखों के गहने, कैश समेटकर प्रेमी के साथ भाग गई
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP में आदिवासी, बेसहारा बच्चों को पढ़ाई की सुविधा: अशिक्षा और कुपोषण से जूझते 25 हजार बच्चों को शिक्षा, भोजन और जीने का सलीका सिखा रहा IIM ग्रेजुएट का परिवार
- कॉपी लिंक
शेयर
-
कीजिए महाकाल की होली के दर्शन VIDEO: उज्जैन में महाकाल ने होली पर बिना भक्तों रंग-गुलाल खेला; इंदौर में भी राजबाड़ा पर होलिका दहन
- कॉपी लिंक
शेयर