- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 149 Driving License Suspended While Talking On Mobile, Red Light Jump, These Include 101 Two wheeler
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में ट्रैफिक जागरूकता के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते रहे हैं।
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर इंदौर के 149 वाहन चालकों के ड्रायविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। निलंबन की कार्यवाही सड़क सुरक्षा समिति द्वारा आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार की गई है। इनमें दो पहिया के 101 और चार पहिया के 47 तथा एक अन्य प्रकरण शामिल हैं, इस तरह कुल 149 ड्रायविंग लायसेंस निलंबित किए गए हैं।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि यह प्रकरण 16 फरवरी से 15 मार्च 2021 तक केवल एक महीने की अवधि के हैं। लाइसेंस के निलंबन की अवधि तीन माह तक रहेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 66 प्रदूषण जांच केन्द्र संचालित हैं। परिवहन विभाग द्वारा एक महीने में दो हजार 93 वाहनों पर रिफलेक्टर भी लगवाए गए हैं। निलंबन की कार्यवाही वाहन चलाते समय रेड लाइट जम्प करने, वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करने, तेज गति से वाहन चलाने, नशा कर वाहन चलाने, हेलमेट नहीं लगाने जैसे अन्य अपराधों के कारण की गई है।