नगर निगम बजट: जलकर 150 से 3 साल में 589 रुपए करने की तैयारी, निर्माण और सौंदर्यीकरण पर खर्च हाेंगे 200 करोड़

नगर निगम बजट: जलकर 150 से 3 साल में 589 रुपए करने की तैयारी, निर्माण और सौंदर्यीकरण पर खर्च हाेंगे 200 करोड़


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • 200 Crores Will Be Spent On Preparation, Construction And Beautification To Burn Rs 589 In 150 To 3 Years

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नए वित्तीय वर्ष 2021-22 से शहर में नगर निगम नए उपभोक्ता प्रभार की दरें लागू कर सकता है। रविवार को बजट की समीक्षा बैठक के दौरान अगले तीन साल में जलकर की राशि 150 रुपए से बढ़ाकर 589 रुपए करने की बात रखी गई, लेकिन यह तभी संंभव होगा, जब राज्य शासन आदेश जारी करेगा।

साथ ही चंबल नदी से तिघरा तक पानी लाने के लिए पीएचई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने पर दो करोड़ रुपए की राशि खर्च कर सकता है। बजट में इसका प्रावधान किया जा रहा है।

शहर के 66 वार्डों की सड़क, चौराहे के सौंदर्यीकरण और भूमिगत नालों के निर्माण आदि पर 200 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया जाएगा। कोरोना काल के बाद भी निगम एक करोड़ रुपए के फायदे का बजट लाएगा। हालांकि 30 मार्च को संभागायुक्त एवं प्रशासक आशीष सक्सेना के साथ बजट की अंतिम बैठक होगी। अगले दिन 31 मार्च को बजट को पेश कर किया जाएगा।

1200 करोड़ रुपए का होगा बजट

पिछले दिनों नगर नगम के अधिकारी बजट बनाकर प्रशासक के पास ले गए थे। प्रशासक ने दो बार बजट काे लौटा दिया था। अब बजट प्रशासक द्वारा बताई गई गाइडलाइन के आधार पर तैयार किया गया है। इसके लिए निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों द्वारा पेश किए गए बजट को देखा है। इसमें अभी आय-व्यय पर कुछ कटौती और बढ़ोत्तरी हो सकती है।

अभी बजट को 1200 करोड़ रुपए के करीब बताया जा रहा है। बैठक में अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, आरके श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री प्रदीप चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव, आरके शुक्ला, सीसीओ प्रेम पचौरी आदि शामिल थे।

नई गाइडलाइन से ऐसे ली जाएंगी उपभोक्ता प्रभार की दरें
शासन की नई गाइडलाइन के हिसाब से शहर के लोगों से पानी और सीवर की नई उपभोक्ता दरें वर्ष 2021-22 में लागू की जाएंगी। अभी पानी का एक महीने का बिल 150 रुपए प्रतिमाह आता है। अगले तीन साल में इसे 589 रुपए तक बढ़ाना है।

पहले साल 2021-22 में 300 रुपए, दूसरे साल 2022-23 में 450 रुपए और तीसरे साल 2023-24 में 589 रुपए जलकर लिया जाने लगेगा। इसके अलावा सीवर कनेक्शन के नाम पर 500 रुपए प्रति घर के हिसाब से लिए जा सकते हैं।

गालव रेस्ट हाउस की तरफ बनाई जाएगी चौपाटी
बजट की बैठक के दौरान निगम के अधिकारियों के बीच रूपसिंह स्टेडियम के पीछे गालव रेस्ट हाउस के पास चौपाटी बनाने पर चर्चा हुई। इससे यहां पर हमेशा साफ-सफाई बनी रहेगी और लोगों को खानपान की चीजें मिल सकेंगी।

3 नए फायर सब स्टेशन खुलेंगे
निगम के 66 वार्डों में होने वाली आग की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके। इसके लिए नए तीन फायर सब स्टेशन खोलने का प्रावधान रखा जाएगा। ये सब स्टेशन गुडा-गुडी का नाका, पुरानी छावनी सहित एक अन्य जगह पर खोले जाएंगे।

जानिए, बजट में क्या-क्या प्रावधान रखे जा सकते हैं

  • जनकार्य के लिए 200 करोड़ रुपए।
  • अमृत प्रोजेक्ट के लिए 170 करोड़ रुपए।
  • चुनाव और जनगणना कार्य के लिए 1.50 करोड़ रुपए।
  • जलकार्य के लिए विद्युत देयकों का भुगतान 70 करोड़ रुपए।
  • नए चिड़िया घर 50 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।
  • राजस्व से 20 करोड़ रुपए की आय होने की बात भी बजट में लाई जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link