नसुस सदस्यों की दादागिरी: मास्क नहीं लगाने पर चौराहे पर रोका, युवक ने रुपए नहीं होने का हवाला दिया तो पहले बेरहमी से पीटा, फिर धक्का देकर सड़क पर गिराया

नसुस सदस्यों की दादागिरी: मास्क नहीं लगाने पर चौराहे पर रोका, युवक ने रुपए नहीं होने का हवाला दिया तो पहले बेरहमी से पीटा, फिर धक्का देकर सड़क पर गिराया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • On Not Applying Mask, He Stopped At The Crossroads, The Young Man Cited Not Having Money, Then Beaten Mercilessly, Then Pushed And Dropped On The Road

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने युवक को रोकर चालान के रुपए नहीं भरने पर पीटा।

पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्य इन दिनों दादागिरी पर अमादा हैं। रविवार को विजय नगर इलाके में मास्क लगाने को लेकर नगर सुरक्षा समिति के दो युवकों ने एक गरीब युवक को रोका। उसने मास्क नाक के नीचे लगा रखा था। इसी बात पर उसे टोककर उसकी गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई करने लगे। युवक ने कहा वह पिता को अस्पताल में टिफिन देकर लौट रहा है। गाड़ी जब्त ना करें। तो नसुस सदस्यों ने उससे हाथापाई कर उसे डंडे से बुरी तरह पिटा, सड़क पर धक्का देकर गिरा दिया। मामले में सोशल मीडिया पर नसुस सदस्यों का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। बता दें कि इंदौर में नाक के नीचे मास्क लगाने पर 200 रुपए और मास्क नहीं लगाने पर 400 रुपए फाइन भरना पड़ता है।

युवक ने रुपए नहीं होने का कहा तो उसके साथ मारपीट की।

युवक ने रुपए नहीं होने का कहा तो उसके साथ मारपीट की।

अधिकारियों के अनुसार युवक शराब पी कर आया था। जबकि युवक ने खुद स्वीकारा कि वह मजदूरी करता है। पिता को टिफिन देने के बाद जेब में 50 रुपए थे, जिसमें से 20 रुपए का शराब का क्वार्टर उसने दुकान खुली देखकर लिया था। लेकिन नसुस सदस्यों ने उसे गाली बककर रोका और बुरी तरह पीटा। पूरे मामले में अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

यह है मामला
घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम जोन के नजदीक की है, जहां पर पुलिस व नगर निगम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान वहां से एक युवक बिना मास्क लगाए गुजरा, जिसे नगर सुरक्षा समिति के लोगों ने राेका और चालान भरने के लिए कहा। युवक बाेला कि उसके पास 30 रुपए ही हैं। उसने कहा कि वह अन्य सजा भुगतने काे तैयार है, जैसे उठक-बैठक आदि। हालांकि नगर सुरक्षा समिति के लोग उसे केवल चालान भरने पर ही अड़े हुए थे। युवक ने जब असहमति जताई तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। मांगलिया के रहने वाले चंदन ने बताया कि जबरन रुपए मांग रहे थे। रुपए देने से मना किया तो दो भैय्या ने मारपीट की। पुलिस भी खड़ी थी। मैंने मास्क नहीं पहना था तो उन्होंने पकड़ा और मारपीट की।

खबरें और भी हैं…



Source link