भोपाल में इन दिनों एक कब्रिस्तान एकदम से चर्चा में आ गया है. इसके फोटो शोसल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.
भोपाल (Bhopal) में इन दिनों एक कब्रिस्तान और कांग्रेस विधायक (Congress MLA) दोनों चर्चा में हैं. इन दोनों को लेकर प्रदेश में राजनीति (Politics) भी खूब होने लगी है. कब्र और विधायक उस पर राजनीति मामला क्या है. इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
बता दें कि इस्लामिक मान्यताओं में किसी भी जिंदा व्यक्ति के नाम से कब्रिस्तान नहीं होता है, लेकिन शब -ए- बारात के मौके पर विधायक के सामने श्रेय लेने की होड़ में उनके समर्थकों ने ऐसा कारनामा कर दिया. जिसके चलते विधायक की किरकिरी होने लगी. इसके बाद कुछ कार्यकर्ता वहां पर पहुंचे और विधायक के नाम को मिटा दिया.
एमपी में नहीं खुलेंगे नए कोविड सेंटर, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बना रही शिवराज सरकार
हालांकि भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव की आहट के चलते भी विधायक समर्थको में टिकिट लेने की होड़ मची है, जिसमें कुछ समर्थक उनके नाम का पोस्टर, टी-शर्ट, पहनकर भी मैदान में उतर कर त्योहारों पर पिचकारी बांट रहे हैं तो कुछ भजन कीर्तन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग क्रिकेट मैच करवा रहे हैं. लेकिन यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि पार्षद की दावेदारी का असली टिकिट किस छुटभैय्या नेता को मिलता है. मगर भोपाल में इन दिनों चुनावी ड्रामा जोरों पर चल रहा है.वहीं बीजेपी नेता भी विधायक के नाम पर कब्रिस्तान के नामकरण पर चुटकी ले रहे हैं. उनका कहना है कि नाम बनाने में वक़्त लगता है उसके लिए जमीनी मेहनत करना पड़ती है. कांग्रेस नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए धर्म का साहारा ले रहे हैं. जनता सब जानती है कि काम कौन कर रहा है ओर इसका श्रेय कौन बटोर रहा है.