मामला PSC की छात्रा की खुदकुशी का: इंदौर से आया छात्रा का शव, थाटीपुर में परिजन ने शव रखकर लगाया जाम, किया हंगामा

मामला PSC की छात्रा की खुदकुशी का: इंदौर से आया छात्रा का शव, थाटीपुर में परिजन ने शव रखकर लगाया जाम, किया हंगामा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Dead Body Of A Student Who Came From Indore, The Family In Thatipur, Jammed Keeping The Body, Created A Ruckus

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क पर छात्रा के परिजन हंगामा करते हुए, पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए

  • थाटीपुर के मयूर मार्केट में रहती है छात्रा
  • पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया

सोमवार को इंदौर से छात्रा का शव लेकर परिजन ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां चौहान प्याऊ पर छात्रा के परिजन व स्थानीय लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन छात्रा की खुदकुशी पर काफी आक्रोशित थे। हंगामा बढ़ा तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा के परिजन को समझाया कि मामले में इंदौर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने यहां से भी पूरी मदद का आश्वासन दिया है। घटना शनिवार को इंदौर की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित गर्ल्स हॉस्टल की है। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने और सड़क से हटे कुछ समय के लिए यातायात जाम हुआ।

यह हुई है घटना

ग्वालियर के थाटीपुर थानाक्षेत्र स्थित मयूर मार्केट निवासी 24 वर्षीय राखी पुत्री जगन्नाथ सिंह PSC की तैयारी कर रही थी। वह इंदौर के भंवरपुरा थानाक्षेत्र स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। शनिवार रात को छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल से पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें छात्रा ने अपनी मौत के लिए दलाल राजेश यादव उर्फ हर्ष और उसके साथी मनमोहन शर्मा को जिम्मेदार ठहराया था।

यह लिखा था सुसाइड नोट में

छात्रा ने मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट में लिखा था कि दलाल राजेश यादव से मेरा पूरा परिवार परेशान है। दो सल पहले HDFC बैंक लोन दिलाने के नाम पर मेरी मां से कागज ले लिए। दलाल मनमोहन शर्मा और बैंक मैनेजर आरएस चौहान से मिलवाया और कहा कि लोन स्वीकृत हो जाएगा। हमें बैंक बुलाया चेक और मकान की रजिस्ट्री जमा करा ली। इसके बाद लोन तो नहीं हुआ मां के नाम से पैसा निकाल लिया। हमने FIR भी दर्ज कराई। पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी न करते हुए मामले में FR लगा दी। छात्रा ने उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं…



Source link