- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Fraud In The Name Of Matrimony Webside By Pretending To Have A Good Relationship With A Female Doctor
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो- शादी के नाम पर महिला डॉक्टर को ठगा, मेट्रिमोनी वेबसाइड पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11 हजार रुपए ऐंठे
- 24 फरवरी से लेकर 20 मार्च के बीच हुई घटना
- रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो बार में जमा कराए 11 हजार रुपए
महिला डॉक्टर को अच्छे डॉक्टर लड़कों का प्रोफाइल भेजकर झांसे में लिया और मेट्रिमोनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11 हजार रुपए ठग लिए। घटना शहर के लोहिया बाजार में 24 फरवरी से 20 मार्च के बीच की है। रुपए भी चले गए और डॉक्टर लड़कों का रिश्ता भी नहीं आया तो पीड़ित महिला डॉक्टर ने क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत की है। क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के लोहिया बाजार IDBI बैंक के पास निवासी सुरभि जैन पेशे से डॉक्टर हैं। काफी समय से उनके परिजन अच्छे और योग्य रिश्ते की तलाश कर रहे हैं। इसी बीच 24 फरवरी को सुरभि के मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली एक लड़की थी और उसने अपना परिचय रिया जैन दिया। उसने सुरभि से पूछा कि वह वॉटसएप यूज करती हैं। उसने हां किया तो रिया ने उसके मोबाइल पर कुछ लड़कों के प्रोफाइल और फोटो भेजे। साथ ही कहा कि वह स्नेह बंधन डॉट कॉम से बोल रही है। यह मेट्रिमोनी वेबसाइट है। यहां वह और भी अच्छे डॉक्टर लड़कों को प्रोफाइल उसे भेज सकती है। डॉक्टर महिला ने पूछा कि मेरा मोबाइल नंबर कहा से मिला। इस पर रिया ने ऑनलाइन उसका नंबर मिलने की बात कही। इसके बाद उसने डॉ. सुरभि को अपने झांसे में ले लिया।
रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन प्रोफाइल नहीं भेजे
इसके बाद रिया ने डॉ. सुरभि से कहा कि वह उसका अच्छा रिश्ता करा देगी, लेकिन उसके लिए उसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसकी फीस 5500 रुपए हैं। 1 मार्च को सुरभि ने अपने फोन पे से रुपए ट्रांसफर कर दिया। अगले दिन उसने रिया को फोन कर पूछा कि उसका प्रोफाइल तो वेबसाइट पर एक्टिव नहीं हुआ है। इस पर रिया ने बोला कि वह बाहर है और कल ऑफिस पहुंचकर बताएगी। 3 मार्च को रिया ने कॉल कर बताया कि आप डॉक्टर हैं इसलिए आपके लिए रजिस्ट्रेशन फीस 11000 हजार रुपए है। इस पर उसी दिन 5500 रुपए और सुरभि ने जमा करा दिए।
अब फोन नहीं उठा रहे ठग
इसके बाद न तो सुरभि का मेट्रिमोनी वेबसाइट पर प्रोफाइल एक्टिव हुआ न ही उसे किसी डॉक्टर लड़के का प्रोफाइल भेजा गया। जब रिया को कॉल किया तो उसने कॉल ही रिसीव नहीं किया। जब लगातार फोन करने पर भी फोन अटेंड नहीं हो रहा था तो पीड़ित डॉक्टर क्राइम ब्रांच थाना पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।