सस्ती कीमत में खरीदे बाइक्स.
शॉपिंग कमर्शियल वेबसाइट Droom के माध्यम से सेकंड हैण्ड बाइक सस्ते में खरीद सकते हैं. ये बाइक आपको स्मार्टफ़ोन के दाम से भी कम रुपयों में मिल जाएगी..
Bajaj Pulsar 180cc – Droom वेबसाइट पर दर्ज ये बाइक 2010 का मॉडल है और ये कुल 2,20000 किमी चली है. इस बाइक की कीमत 19,300 रुपये है. अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे. वहीं फर्स्ट ओनर के पास इस बाइक की आरसी और इंश्योरेंस की कॉपी मौजूद है.
Hero Passion – Droom वेबसाइट पर दर्ज ये बाइक 2008 का मॉडल है और ये बाइक कुल 54,500 किमी चली है. इस बाइक की कीमत 15,500 रुपये है. अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो तीसरे ओनर होंगे. वहीं इसके मालिक के पास आरसी और इंश्योरेंस की कॉपी मौजूद हैं.यह भी पढ़ें: First Ride के बाद देखिए Honda CB500X के फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन
Hero Karizma R – Droom वेबसाइट पर दर्ज ये बाइक 2012 का मॉडल है और ये बाइक कुल 38 हजार किमी तक ही चली है. इस बाइक की कीमत केवल 18,967 रुपये है. अगर आप इस बाइक को खरीदते है तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे.