- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- People Of The City Played Holi With Colors, This Time Due To Corona, The Trolleys Did Not Come Out With Drum Cards.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शहर के मुरार स्थित गौशला में कुछ तरह रहा होली का अंदाज, कुछ देर के लिए संक्रमण को भूले लोग, न सोशल डिस्टेंस न ही मास्क
- अचलेश्वर महादेव से होली खेलने के साथ शुरू हुआ शहर में रंगोत्सव
- 1400 पुलिस जवान व अफसर संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था
होली को यूं ही रंगों का त्योहार नहीं कहते हैं। इस त्योहार पर हर जाति, धर्म, समुदाय के लोग पुराने गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं और खुशियां मनाते हैं। सोमवार को शहर में हर साल की तरह ही पूरे जोश और उल्लास के साथ होली मनाई गई। सड़कों पर गुलाल भी उड़ा और होली है बुरा ना मानो भी सुनाई दिया। रंगों के त्योहार पर कोरोना संक्रमण का असर नहीं दिखा। हां पुलिस की सख्ती और कोरोना गाइडलाइन के चलते होली पर निकलने वाले जुलूस और टोलियां नजर नहीं आईं। सड़कों पर जगह-जगह पुलिस तैनात रही है।

शहर में रंगोत्सव की शुरुआत शहर के लोगों ने बाबा अचलनाथ को गुलाल लगाकर की
शहर में लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ने पर होली के त्यौहार को सांकेतिक रूप से मनाने की अपील की गई थी, लेकिन शहर के लोगों ने जिला प्रशासन की अपील को अनसुना कर पूरे जोश और उल्लास के साथ होली के त्यौहार को मनाया है। हां इस दौरान रैली,जुलूस, मेला और गलियों में ढोल ताशों के साथ निलकने वाली टोलियां दिखाई नहीं दीं। सड़कों पर भी लोग कम ही नजर आए, लेकिन गलियों, मोहल्लों और बाजारों में जमकर रंग उड़ा और होली का जश्न मना है। शहर में होली की शुरूआत सबसे पहले अचलेश्वर महादेव के साथ होली खेलकर की गई। लोगों ने अचलेश्वर मंदिर पर पहुंचकर रात को ही रंगों से बाबा अचलनाथ के साथ होली खेली इसके बाद शहर में होली के जश्न शुरू हो गया। सोमवार सुबह होते ही पिचकारियों की बौछार से छूटे रंगों ने कुछ देर के लिए कोरोना की दहशत को भुला दिया।
गोबर से सैनेटाइज फिर रंग से खेली होली
होली के अवसर पर शहर के लालाटिपारा स्थित गौशाला में भी संतों ने जमकर होली खेली है। संतों की होली में रंग लगाने से पहले वहां पहुंचे लोगों अपने शरीर को गोबर से सैनेटाइज किया और उसके बाद रंग और अबीर से होली की शुरूआत हुई। यहां गोबर के कीचड़ में लोगों को पटका गया। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया है।

रात से ही शहर की सड़कों पर पुलिस तैनात है, रविवार रात को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते SP अमित सांघी व अन्य अफसर
1400 जवान व अफसर सुरक्षा में तैनात
शहर में होली के दिन असामाजिक तत्व कोई हरकत न करें और जबरदस्ती किसी को परेशान न किया जाए इसके लिए पुलिस ने भी काफी इंतजाम किए हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पूरे जिले में 1400 जवान और अफसर तैनात किए गए हैं। यह रविवार रात से ही तैनात कर दिए गए हैं और सोमवार रात तक तैनात रहेंगे। शहर में 106 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां 24 घंटे चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त नजर रहेगी।
-
दो शादी कर चुकी, तीसरे के साथ भागी: कभी इतने प्यार से खाना नहीं खिलाया, पता नहीं था उसमें नींद की दवा है, हम सोते रह गए वो लाखों के गहने, कैश समेटकर प्रेमी के साथ भाग गई
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP में होली पर कोरोना इफेक्ट: इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई शहरों की सड़कों पर सन्नाटा, लेकिन ग्वालियर में जमकर हो रही होली की मस्ती
- कॉपी लिंक
शेयर
-
कोरोना के बीच होली: रंग गुलाल, पिचकारी की दुकानें कहीं खुली, तो कहीं पुलिस ने कराई बंद, लोग बोले ऐसे कैसे करेंगे परंपरा का निर्वहन
- कॉपी लिंक
शेयर
-
इंदौर में संक्रमण के बीच होली की मस्ती: राजबाड़ा सहित मुख्य बाजार और सड़कों पर पसरा सन्नाटा, पुलिस हर चौराहे पर तैनात, कॉलोनियों में उड़ रहा जमकर रंग-गुलाल, ग्रामीण क्षेत्र में गूंजा फाग
- कॉपी लिंक
शेयर