Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- ऑटो की उपलब्धता से यात्रियों ने ली राहत की साँस
होली के ठीक एक दिन पहले रविवार को लॉकडाउन का असर मुख्य रेलवे स्टेशन और मदन महल रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया। दोनों रेलवे स्टेशन सुबह से लेकर शाम तक सन्नाटे के साए में नजर आए। मुख्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की संख्या काफी कम रही, वहीं बाहर से आने वाली ट्रेनें भी खाली-खाली सी रहीं।
हालाँकि बाहर से आने वाले यात्रियों को इस बात को लेकर राहत रही कि उन्हें स्टेशन के बाहर घर जाने के लिए ऑटो मिल गए और वे सुरक्षित अपने घरों तक पहुँच गए। टिकट काउंटर्स पर भी खामोशी छाई रही। हाल के वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब होली के त्योहार के पहले ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ नहीं थी और स्टेशन पर कोलाहल नहीं था, नहीं तो हर साल त्योहार पर सुबह से लेकर रात तक यात्रियों का मेला लगा रहता था और ट्रेनों में पाँव रखने की जगह नहीं मिलती थी।पी-2