लॉकडाउन के बीच शराब और हुक्का पार्टी: पुलिस ने फार्म हाउस पर दबिश देकर 9 लोगों को पकड़ा, नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज, शराब सहित अन्य सामान जब्त

लॉकडाउन के बीच शराब और हुक्का पार्टी: पुलिस ने फार्म हाउस पर दबिश देकर 9 लोगों को पकड़ा, नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज, शराब सहित अन्य सामान जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Police Arrested 9 People By Raiding Farm House, Registered A Case Of Violation Of Rules, Confiscation Of Liquor And Other Items.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फार्म हाउस में पार्टी कर रहे युवकों को पकड़कर थाने ले आई पुलिस।

इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में एक फार्म हाउस पर चल रही शराब-हुक्का पार्टी पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने दबिश दी। यहां से पुलिस ने करीब 9 युवकों को रंगे हाथ फार्म हाउस में शराब-हुक्का पार्टी करते हुए पकड़ा। सभी पर धारा 188 व 144 के उल्लंघन की कार्रवाई की है। एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि राजेंद्र नगर इलाके की सनशाइन रेसीडेंसी में स्थित इनायत फार्म हाउस में देर रात लाइट और म्यूजिक चलने की सूचना मिली थी।

टीआई अमृता सोलंकी और नायाब तहसीलदार रेखा सचदेवा के साथ टीम ने फार्म हाउस पर दबिश दी तो वहां संभ्रांत परिवारों के 9 युवक हुक्का और शराब की पार्टी करते मिले। इस दौरान किसी ने भी मास्क नहीं लगा रखा था।

पुलिस ने शराब, बियर और हुक्का किया जब्त।

पुलिस ने शराब, बियर और हुक्का किया जब्त।

जानकारी के अनुसार फार्म किसी अरूण वाधवानी नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। वह इसे युवाओं को पार्टी के लिए किराए पर भी देते हैं। पुलिस ने मालिक की जानकारी जुटाई और संपर्क किया तो उन्होंने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताया। हालांकि पुलिस ने फार्म हाउस से हुक्का और शराब जब्त की है और पकड़े गए 9 युवकों को थाने ले गई।

खबरें और भी हैं…



Source link