लॉकडाउन में बदली पर्व की छटा: जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से आज धुलेंडी, गेर और जुलूस पर रहेगी पाबंदी

लॉकडाउन में बदली पर्व की छटा: जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से आज धुलेंडी, गेर और जुलूस पर रहेगी पाबंदी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Due To Increasing Corona Infection In The District, Dhulendi, Ger And Procession Will Be Banned Today

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शाम को डांडा गाड़ा, 4 घंटे बाद होलिका दहन

फागुन माह की पूर्णिमा पर लॉकडाउन के बीच रविवार को होलिका दहन हुआ। हर साल कई स्थानों पर एक दिन पहले ही होलिका का डांडा गाड़ा जाता है लेकिन इस बार दोपहर बाद और कई स्थानों पर तो शाम को डांडे रोपे गए। शाम को युवतियां और महिलाओं ने होलिका का पूजन किया और होलिका का दहन हुआ। चूंकि प्रशासन का आदेश था कि होली सांकेतिक रूप से मनाई जाएगी। इससे पिछले साल की तुलना में आधे से भी कम स्थानों पर होली का दहन हुआ। सोमवार को रंगों का पर्व धुलेंडी मनाया जाएगा।
हालाकि कोरोना के चलते इस बार जुलूस और गेर पर पाबंदी लगी है। इससे लोग घरों पर ही होली मनाएंगे और एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब घरों में ही होली मनाई जाएगी। रविवार का लॉकडाउन होने से लोगों ने शनिवार को ही पिचकारियां और गुलाल के पैकेट खरीद लिए हैं। हालांकि कोरोना के कारण इस बार रंग और गुलाल का कारोबार भी आधे से कम रहा है। चूंकि गेर और जुलूस पर पाबंदी है। इससे इस बार कारोबार कम हुआ है।
कालिकामाता मंदिर में भी शाम को डांडा रोपा
शहर के ऐतिहासिक कालिका माता मंदिर में भी शाम को डांडा रोपा। जबकि हर बार सुबह ही डांडा रोप दिया जाता है। इसके बाद इसे फूलों से सजाया गया। महिलाओं ने इसका पूजन किया है और होलिका दहन हुआ। हर साल यहां दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है लेकिन लॉकडाउन के कारण दिनभर पूरे परिसर में सन्नाटा छाया रहा और रात को भी यही स्थिति रही और पूरा परिसर सुनसान रहा।

खबरें और भी हैं…



Source link