मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में समाज का क्रूर चेहरा सामने आया है. (सांकेतिक तस्वीर)
शर्मनाक: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर की अजीबो-गरीब घटना. रिश्तेदारों ने अपनी ही बेटी को पीटा. जबकि, वो खुद रेप पीड़िता है. लोगों ने आरोपी लड़के का भी रस्सी से बांधकर जुलूस निकाला और जमकर पीटा.
लड़की आरोपी युवक की परिचित है. पुलिस के हाथ लगे इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक लड़के और लड़की को रस्सी से बांधकर मार रहे हैं. इसी युवक पर लड़की से रेप का आरोप है. बताया जा रहा है कि मारने वाले लड़के के परिजन ही हैं. मारने वाले वीडियो में भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी मिलते ही SP विजय भागवानी, ASP बिट्टू सहगल और चौकी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच गए.
लड़की ने रिश्तेदारों के खिलाफ भी की FIR
जानकारी के मुताबिक, लड़की के कहने पर पुलिस ने इस मामले में 2 FIR दर्ज की हैं. पहली आरोपी के खिलाफ रेप की, जिसमें धारा-376 के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने दूसरी FIR अपने रिश्तेदारों के खिलाफ की है. इसमें उसने रिश्तेदारों पर मारपीट करने, बंधक बनाने, अपमानजनक व्यवहार करने ओर जान से मारने की कोशिश की शिकायत की है. पुलिस के अनुसार, दोनों FIR के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.