हुड़दंगियों पर पुलिस की सख्ती: 6 चेकिंग पॉइंट बनाए, 4 घंटे में 60 से ज्यादा चालान काटे; मुख्य बाजारों पर पसरा रहा सन्नाटा

हुड़दंगियों पर पुलिस की सख्ती: 6 चेकिंग पॉइंट बनाए, 4 घंटे में 60 से ज्यादा चालान काटे; मुख्य बाजारों पर पसरा रहा सन्नाटा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Police Made 6 Checking Points To Deal With Hoodlings, Cut More Than 60 Challans In 4 Hours, 18 Challans To Drive Drunk And Drive, The Rest Without Masks And Triple Ride

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हुड़दंगियों से निपटने पुलिस ने 6 चेकिंग पॉइंट बनाए। 4 घंटे में 48 चालान काटे।

कोरोना के बीच लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर घरों में रहते हुए होली मनाई। बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस ने सख्ती बरती। शहर में 8 चेकिंग पॉइंट बनाए। करीब 4 घंटे में 60 से ज्यादा चालान बनाए गए। इनमें 18 से ज्यादा चालान शराब पीकर वाहन चलाने और बाकी ट्रिपल सवारी व बिना मास्क वाले लोग शामिल हैं। इधर, शहर के मुख्य बाजारों में सन्नाटा रहा।

सोमवार सुबह 10 बजे बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकले। लोगों ने घर पर रहकर ही होली पर्व धूमधाम से मनाया। इस बार गुलाल का उपयोग अधिक देखा गया। हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों, बस स्टैंड, बॉम्बे बाजार, अस्पताल रोड, इंदौर नाका आदि स्थानों पर चेकिंग पॉइंट बनाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के पुलिस ने चालान बनाए। बिना मास्क निकल रहे लोगों पर भी कार्रवाई की। हालांकि पूरे दिन शहर में कहीं विवाद का मामला सामने नहीं आया।

शराब दुकानें खुली रही, लेकिन पीकर चलाने वालों के काटे चालान
इधर, पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के चालान बनाए। ट्रैफिक पुलिस समेत थाना पदमनगर, कोतवाली व मोघट पुलिस ने दिनभर में करीब 18 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे हैं। दूसरी तरफ शहर के बॉम्बे बाजार, पड़ावा क्षेत्र, आनंद नगर समेत विभिन्न स्थानों पर स्थित शराब दुकानें खुली रहीं।

खबरें और भी हैं…



Source link