हुंडई, महिंद्रा और टाटा की कारों में मिल रहा है सनरूफ फीचर.
हुंडई ने भी देश में कई सनरूफ कारें लॉन्च की हैं. इनमें SX और SX(O) वैरिएंट शामिल हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये है. यह कार अन्य के मुकाबले काफी एडवांस है.
Mahindra XUV – महिंद्रा की XUV कार देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में शामिल है. इस कार का नया वेरिएंट सनरूफ फीचर के साथ बाजार मौजूद है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये हैं. फीचर्स की बात करें तो यह ऑटोमेटिक पेट्रोल इंजन के साथ आपको मिलती है. दमदार इंजन वाली इस कार में कई एडवांस फीचर है.
यह भी पढ़ें: Hyundai ने शुरू की Alcazar SUV की बुकिंग, जानिए कैसे कर सकते है बुक
Tata Nexon – Tata Nexon कार लोगों को लुभा रही है. यह पेट्रोल से चलती है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 8.50 लाख रुपये है. Nexon की सेफ्टी रेटिंग भी बढ़िया हैं. Global NCAP ने इसे 5 स्टार दिए हैं. इस कार का XM वेरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया है.यह भी पढ़ें: यहां से खरीदें Phone से भी कम दाम में Pulsar, Passion और Hero Karizma बाइक
Hyundai – हुंडई ने भी देश में कई सनरूफ कारें लॉन्च की हैं. इनमें SX और SX(O) वैरिएंट शामिल हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये है. यह कार अन्य के मुकाबले काफी एडवांस है.