MP में कोरोना का कहर: तीन महीने बाद दिसंबर जैसे हालात बने; 27 दिन में 24 हजार से ज्यादा नए केस आ चुके, तब 35 हजार थे, 11 शहरों में रात का कर्फ्यू लागू

MP में कोरोना का कहर: तीन महीने बाद दिसंबर जैसे हालात बने; 27 दिन में 24 हजार से ज्यादा नए केस आ चुके, तब 35 हजार थे, 11 शहरों में रात का कर्फ्यू लागू


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Lockdown, Shivraj Singh Chouhan Update; Indore Bhopal (MP) Coronavirus Cases 29 March Latest News

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल6 मिनट पहलेलेखक: अनूप दुबे

  • कॉपी लिंक

भोपाल में रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सोमवार को भी अघोषित लॉकडाउन रहेगा।

  • एक महीने बाद मौत के ग्राफ में भी इजाफा हुआ

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। जनवरी और फरवरी में राहत देने के बाद मार्च में अपने पीक पर पहुंच गया है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के हालत दिसंबर महीने जैसे बन गए हैं। दिसंबर 2020 में एक महीने में 35 हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए थे, जो इस महीने 27 दिन में ही 24 हजार के पार पहुंच चुके हैं। अभी चार दिन शेष रह गए हैं। अगर बीते सात दिन की गति से ही केस आते हैं, तो यह संख्या 30 हजार के पार पहुंच सकती है। मौत का आंकड़ा भी पिछले महीने की तुलना में बढ़ गया है। फरवरी में कोरोना संक्रमित 53 लोगों की जान गई थी, जबकि इस महीने अब तक यह संख्या 82 तक पहुंच चुकी है।

12 में से 11 जिलों में रात का कर्फ्यू लगाना पड़ा

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा। शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में भी लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिंदवाड़ा और खरगोन में पहले से ही लॉकडाउन संबंधी आदेश प्रभावशील है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेंगे।

मध्यप्रदेश में महीने दर महीने केस

महीना कोरोना केस कुल मौत
1 मार्च से 27 मार्च 24305 82
1 फरवरी से 28 फरवरी 6839 53
1 जनवरी से 31 जनवरी 12692 257
1 दिसंबर से 31 दिसंबर 35086 340

टेस्ट की संख्या आधी फिर भी केस बढ़े

मध्यप्रदेश में कोरोना के अब तक 62 लाख 97 हजार 029 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 2 लाख 86 हजार 407 लोगों में कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि 2 लाख 69 हजार 465 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना के कारण 3 हजार 947 लोगों को अपनी जान भी गंवाना पड़ी है।

महीना टेस्ट
1 मार्च से 27 मार्च तक 498167
1 फरवरी से 28 फरवरी 421940
1 जनवरी से 31 जनवरी 706524
1 दिसंबर से 31 दिसंबर 890507

खबरें और भी हैं…



Source link