MP में होली पर कोरोना इफेक्ट: इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई शहरों की सड़कों पर सन्नाटा, लेकिन ग्वालियर में जमकर हो रही होली की मस्ती

MP में होली पर कोरोना इफेक्ट: इंदौर, भोपाल, जबलपुर समेत कई शहरों की सड़कों पर सन्नाटा, लेकिन ग्वालियर में जमकर हो रही होली की मस्ती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Silence On The Streets In Indore, Bhopal, Jabalpur And Other Cities, Holi Celebrating Fiercely In Gwalior, Children Playing In Street And Street, Having Fun With Gulal And Pichkari

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर की गौशाला में सोशल डिस्टेंसिंग भूलकर लोगों ने जमकर होली खेली। गली-मोहल्लों में भी लोग कोरोना से बेपरवाह नजर आए।

  • कोरोना के चलते कहीं भी सार्वजनिक आयोजन नहीं, चौराहों पर पुलिस तैनात
  • ग्रामीण इलाकों में सादगी के साथ एक-दूसरे से मिलकर दे रहे बधाई

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा है। गली-मोहल्लों में जरूर बच्चों की रंग-गुलाल और पिचकारी के साथ मस्ती चल रही है। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग एक-दूसरे से मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं, लेकिन कोरोना के चलते कहीं भी सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए हैं। चौराहों पर पुलिस तैनात है।

भोपाल में रविवार के लॉकडाउन के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही आते-जाते दिखे। बाजार में कई जगह रंग गुलाल, किराना, सब्जी, फल, नाश्ते की दुकानें खुलीं। कई जगह पुलिस ने रंग गुलाल की दुकानों को बंद करा दिया। इस पर आपत्ति जताते हुए लोगों ने कहा कि CM परंपरा निभाने की बात कर रहे हैं, यहां पुलिस जबरन दुकान बंद करा रही है।

इंदौर में लॉकडाउन के बीच मुख्य सड़कें सूनी पड़ी हैं। सामान्य तौर पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही जारी है। पुलिस भी चौराहों की तरफ रुख कर रही है। लेकिन गली-मोहल्लों में बच्चे सुबह से पिचकारी और रंगों की थैली लेकर मस्ती कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग सादगी से एक-दूसरे से मिलकर होली मना रहे हैं।

ग्वालियर में कोरोना के डर को नजरअंदाज करते हुए लोग होली मना रहे हैं। गली मोहल्लों से लेकर बाजारों में जमकर अबीर-गुलाल उड़ रहा है और सारे नियम टूट रहे हैं। न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है न ही लोग मास्क पहन रहे हैं। हां इस बार जुलूस, रैली ओर होली की टोलियां घूमते नजर नहीं आई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के भी पूरे इंतजाम हैं। करीब 1400 जवान और अफसर होली के मौके पर सुरक्षा में लगे हैं। शहर के लालटीपारा गौशाला में संतों की होली भी आकर्षण का केंद्र रही है। यहां पहले गोबर से सभी को सैनेटाइज किया गया फिर रंगों से होली खेली गई।

जबलपुर में बंदिशों के बीच होली खेली जा रही है। गली-मोहल्ले में बच्चे सुबह रंग, गेरू और लाल मिट्‌टी की होली खेलते नजर आए। कुछ ने एक-दूसरे पर अंडे भी फेंके। लोग अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं। होली पर किसी सार्वजनिक आयोजन पर रोक है, तो जुलूस या टोली में होली खेलने पर भी पाबंदी है। पूरे शहर में पुलिस की 14 अस्थाई चौकियां, 130 पॉइंट और करीब 70 मोबाइल पार्टियां बनाई गई हैं, जो लगातार नजर रख रही हैं। हालांकि, संडे लॉकडाउन के बाद आज सुबह से सब्जी और किराना की दुकानें खुली हैं।

उज्जैन में भी होली की धूम है। परंपरा के मुताबिक होली के त्योहार की शुरुआत शहर में सबसे पहले बाबा महाकाल मंदिर से हुई। यहां धूमधाम से होली मनाई गई। सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में इस बार भक्त तो शामिल नहीं हो पाए, लेकिन पुजारियों ने महाकाल के साथ होली खेली। यहां अबीर गुलाल और फूलों से होली मनाई गई।

सागर में कोरोना संक्रमण के बीच रविवार रात 200 जगहों पर होलिका दहन किया गया। इस दौरान आयोजकों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए होलिका दहन किया। वहीं व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। होलिका दहन के बाद सोमवार सुबह से रंगोत्सव की शुरुआत हुई। लोग एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण के चलते मुख्य सड़कों पर सन्नाटा है। युवाओं की टोलियों का हुड़दंग भी नजर नहीं आ रहा।

इंदौर में लॉकडाउन के बीच मुख्य सड़कें सूनी पड़ी हैं। सामान्य तौर पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही जारी है।

इंदौर में लॉकडाउन के बीच मुख्य सड़कें सूनी पड़ी हैं। सामान्य तौर पर इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही जारी है।

भोपाल में बाजार पूरी तरह बंद हैं। मुख्य सड़कों पर पुलिस नजर रखी है, लेकिन कुछ जगहों पर युवा टोलियों में नजर आ रहे हैं।

भोपाल में बाजार पूरी तरह बंद हैं। मुख्य सड़कों पर पुलिस नजर रखी है, लेकिन कुछ जगहों पर युवा टोलियों में नजर आ रहे हैं।

जबलपुर में बच्चों के बीच होली की मस्ती

जबलपुर में बच्चों के बीच होली की मस्ती

जबलपुर में रंग-गुलाल की दुकान पर ग्राहक का इंतजार

जबलपुर में रंग-गुलाल की दुकान पर ग्राहक का इंतजार

खबरें और भी हैं…



Source link