- Hindi News
- Sports
- India Vs England ODI Series The Former Cricketer Compared Pant To AB De Villiers And Adam Gilchrist; Said Taking The Risk Is The Strength Of Pant
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पूणे14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की दो पारियों में 152 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ पंत के वनडे सीरीज की पारियों की तारीफ की है। चोपड़ा ने उन्हें स्पेशल खिलाड़ी बताते हुए कहा कि पंत रिस्क लेते हैं, यही उनकी ताकत है। वे लगातार मैचों में रिस्क लेकर शॉट खेल रहे हैं। यह शैली ही उन्हें स्पेशल बनाती है। चोपड़ा ने पंत की तुलना एबी डिविलियर्स और एडम गिलक्रिस्ट से की और कहा कि पंत के खेलने की शैली भी डिविलियर्स और गिलक्रिस्ट की तरह ही है। वे दोनों की तरह थोड़ा रिस्क लेते हुए हवा में शॉट खेलते हैं। पंत जब हवा में शॉट खेलते हैं तो वह निश्चित तौर पर बाउंड्री के बाहर पहुंचाते हैं।
तीसरे वनडे में भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला
चोपड़ा ने आगे कहा, ‘बेशक पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की। तीसरे वनडे में उन्हें प्रमोट कर चार नंबर पर भेजा गया, जबकि वह हमेशा पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। जब वे आए तब एक के बाद एक भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। भारतीय पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी। ऐसी स्थिति में आकर उन्होंने भारतीय पारी को संभाला और कई बेहतर शॉट लगाए। ऐसा लग रहा था कि भारत 370 के पार स्कोर खड़ा करेगा। लेकिन जोस बटलर ने उनका शानदार कैच पकड़ा। ऐसा लगा कि पंत शॉट खेलने के लिए तैयार नहीं थे। मुझे उम्मीद थी कि वह शतक लगाएंगे। हालांकि उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की।’
पंत ने दो पारियों में 152 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए
इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की दो पारियों में 152 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए। पंत को पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, जबकि दूसरे वनडे में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाते हुए 40 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। वहीं तीसरे वनडे में नंबर पर चार पर बल्लेबाजी करते हुए लगाता दूसरी हाफ सेंचुरी लगाते हुए 62 गेंदों पर 78 रन बनाए।