- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Datiya
- Due To The Spark Caused By A Short Circuit At The Sub Station, The Standing Crop In The Twelve Bighas Was Destroyed, The Farmer Lost Seven Lakhs.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दतिया15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बहारूका में सब स्टेशन से लगी आग से फसल नष्ट का दृश्य।
- यह घटना दतिया जिले के बहारूका गांव की।
- बिजली अधिकारियों ने घटना स्थल का किया मुआयना।
दतिया जिले के बहारूका गांव में सबस्टेशन पर हुए शॉर्ट सर्किट से एक किसान की बारह बीघा में खड़ी गेहूं और गन्ना की फसल जल गई। यह घटना मंगलवार सुबह की है। किसान ने इस बात की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई है। वहीं, विद्युत कंपनी के अधिकारियों ने खेतों का मुआयना भी किया है।
बहारूका निवासी चंद्रभान सिंह रावत ने अपनी सात बीघा खेती में गेहूं की फसल बोई थी वहीं पांच बीघा खेत में गन्ना की फसल लगाई थी। मंगलवार की सुबह खेत के नजदीक लगे सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की चिंगारी जमीन पर गिरी जहां खड़ी सूखी घास ने आग पकड़ी। यहां आग देखते ही देखते लपटों में बदल गई और सीधे चंद्रभान के खेतों तक आ गई। कुछ ही मिनटों में चंद्रभान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल फिर गन्ना की फसल और सागौन के पेड़े जलकर खाक हो गए। आगजनी की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी और जेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी है। इस पूरी घटना में किसान चंद्रभान का कहना है कि आगजनी से करीब सात लाख रुपए का नुकसान हुआ।