Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
समीपस्थ किशनगंज क्षेत्र में दो पक्षों में दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने दूसरे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किशनगंज टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि नाहरसिंह पिता दितिया निवासी पिगंडबर ने महाराणा प्रताप ब्रिज कांकड़ के नीचे रहने वाले ओंकार से वही के रहने वाले नाहर से विवाद हो गया था। विवाद के बाद ओंकार ने नाहर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
नाहर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ओंकार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में कबूला कि सोमवार सुबह से ही शराब पी ली थी। पत्नी से विवाद चल रहा था। रात को नशा ज्यादा हुआ तो नाहर से विवाद हो गया । इस पर उस पर हमला कर दिया था ।
पुलिस का कहना था कि दोनों परिवार सडक के समीप झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोग है और आए दिन यहा इस प्रकार का विवाद चलता राहत रहता है ।वही पकडाए गए आरोपी ओंकार का कहना है कि देर रात मेरे झोपड़ी के समीप कोई बकरी चुरा रहा था और मैने दो से तीन बार आवाज लगाई लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया मुझे अँधेरे में कुछ दिखा नहीं और मैने पास रखी कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मार दिया ।आरोपी ने अधिक शराब पी रही थी।। पुलिस ने फरयादी पक्ष की शिकायत पर औंकार के खिलाफ हत्या का प्रकरण द़र्ज कर जांच शुरू कर दी।