कोरोना का संकट: राजधानी में पिछले तीन दिनों में दूसरी बार 500 के करीब संक्रमित, सोमवार कम जांच के बाजवूद 497 नए केस

कोरोना का संकट: राजधानी में पिछले तीन दिनों में दूसरी बार 500 के करीब संक्रमित, सोमवार कम जांच के बाजवूद 497 नए केस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • For The Second Time In The Last Three Days In The Capital, Around 500 Infected, 497 New Patients Were Found In 3 Thousand Tests On Monday.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी में सोमवार को कम जांच होने के बावजूद 497 मामले आए

  • शनिवार को भोपाल में 4100 लोगों की जांच में 498 नए मामले आए थे

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या इंदौर और भोपाल में है। राजधानी में पिछले तीन दिनों में लगातार 500 के करीब मामले आए है। खास बात यह है कि टेस्ट की संख्या कम होने के बावजूद संक्रमितों की संख्या ज्यादा आई है। सोमवार को होली के त्यौहार के दिन भोपाल में 3 हजार लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इसमें 497 नए मामले आए। इससे पहले शनिवार को भोपाल में 498 नए मामले सामने आए थे। वहीं, रविवार को भोपाल में 469 कोरोना संक्रमित मिले थे।

भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 51 हजार के आसपास पहुंच गई है। इसमें से करीब 46 हजार मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक करीब 630 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी भोपाल में 4 हजार के आसपास एक्टिव केस है।

संक्रमण दर 5.2 प्रतिशत

भोपाल में संक्रमण दर 5.2 प्रतिशत है। वहीं, मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है। भोपाल में संक्रमितों के ठीक होने का प्रतिशत 93.4 प्रतिशत है।

तारीख टेस्ट केस

29 मार्च

3000 497
28 मार्च 3750 469
27 मार्च 4100 498
26 मार्च 4000 460

खबरें और भी हैं…



Source link