विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम के बायो-बबल से निकल गए थे. इसलिए आईपीएल के लिए आरसीबी से जुड़ने से पहले उन्हें क्वारैंटाइन होना पड़ेगा. Pic: AP)
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) लीग के 14वें सीजन के लिए एक अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे. एक हफ्ते क्वारैंटाइन में रहने के बाद ही वो टीम के बायो-सिक्योर बबल (Bio-Bubble) में जाएंगे. क्योंकि रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद वो पुणे में बायो-बबल से निकल गए थे.
बीसीसीआई के आईपीएल 2021 के लिए बनाए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के तहत भारत-इंग्लैंड सीरीज में शामिल खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सपोर्ट स्टाफ, खिलाड़ी औऱ आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़े सदस्यों को बायो-बबल में शामिल होने से पहले सात दिन के लिए होटल के कमरों में क्वारैंटाइन होना पड़ेगा. इस दौरान हर व्यक्ति का कई बार कोरोना टेस्ट होगा और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वो अपने होटल के कमरों से बाहर आकर आउटडोर ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सेशन शुरू कर सकेंगे.
आरसीबी के काफी खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे
इस बीच, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज आरसीबी से जुड़ने के लिए सोमवार शाम को ही चेन्नई पहुंच गए हैं. ये सीधे टीम इंडिया के बायो-बबल से वहां पहुंचे हैं. ऐसे में इन्हें क्वारैंटाइन नहीं होना पड़ेगा और ये सीधे ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. पिछले आईपीएल में चौथे स्थान पर रही आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि टीम के कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य आईपीएल के लिए बीते हफ्ते ही चेन्नई पहुंच गए थे. इसमें टीम डायरेक्टर माइक हेसन, संजय बांगर( बतौर असिस्टेंट कोच), तेज गेंदबाज नवदीप सैनी. वहीं, एबी डीविलियर्स भी दो दिन पहले ही चेन्नई पहुंचे हैं.यह भी पढ़ें: तिषारा परेरा ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए, ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी कोरोना से प्रभावित, गेंदबाजों को होगा बड़ा नुकसान
कोहली ने बायो-बबल को लेकर सवाल उठाया था
कोहली इस साल जनवरी के आखिर से ही बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के दो दिन बाद ही वो आईपीएल टीम से जुड़े जाएंगे. ऐसे में ये सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सीरीज का हिस्सा रहे बाकी खिलाड़ियों के लिए भी मुश्किल होगा. क्योंकि उन्हें एक बायो-बबल से दूसरे में एंट्री करनी पड़ रही है और इस बीच बहुत लंबा ब्रेक भी नहीं मिल रहा है. एक दिन पहले भी कोहली ने बायो-सिक्योर बबल में शामिल खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि लगातार बायो-बबल में रहना किसी के लिए भी मुश्किल है. ऐसे में भविष्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल बनाते वक्त जिम्मेदारों को इस परेशानी की ओर भी ध्यान देना होगा.
आईपीएल के बाद भी भारतीय टीम का शेड्यूल टाइट
आईपीएल के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक नहीं मिलने वाला है. क्योंकि 30 मई को लीग खत्म होने के बाद भारत को 18 जून से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है. इसके बाद भारत को इंग्लैंड से उसके घर में पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से भारत लौटने के कुछ दिनों बाद टीम अक्टूबर-नवंबर में घर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी.