इलेक्ट्रिक स्कूटर.
Detel Easy इलेक्ट्रिक मोपेड कुल तीन रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटेलिक रेड कलर शामिल है. इसमें सामान लोड करने के लिए सामने एक बास्केट दिया गया है.
आसान मासिक किश्तों पर खरीदने की सुविधा – ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मोपेड को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही b2badda.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों की खरीदारी को और भी आसान बनाने के लिए Bajaj Finserv के साथ साझेदारी भी की है, ताकि ग्राहक आसान मासिक किश्तों पर भी इस इलेक्ट्रिक मोपेड को फाइनेंस करवा सकें.
बाइक में ये है खासियत – नई Detel Easy इलेक्ट्रिक मोपेड कुल तीन रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें जेट ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैटेलिक रेड कलर शामिल है. इसमें सामान लोड करने के लिए सामने एक बास्केट दिया गया है. इसके साथ ही पीछे बैठने वाले के लिए सीट पर सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें दी गई ड्राइविंग सीट की हाइट को एड्जेस्ट भी किया जा सकता है.यह भी पढ़ें: 2021 TVS Star City Plus बाइक का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
सिंगल चार्ज में 60 किमी तक का ड्राइविंग रेंज – Detel Easy में कंपनी ने 250W की क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. इसमें 48V की क्षमता की 12AH LiFePO4 बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक मोपेड सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. इस मोपेड की बैटरी को फुल चार्ज करने में 7 से 8 घंटे तक का समय लगता है. मोपेड की टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है इसलिए इसे ड्राइव करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है.