फिर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान संभालना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

फिर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान संभालना चाहते हैं स्टीव स्मिथ


स्टीव स्मिथ को बॉल टैंपरिंग का दोषी पाए जाने के बाद एक साल के लिए बैन कर दिया गया था. (फोटो – AP)

बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था. जब उन्होंने वापसी की तो भी कई जगह उन्हें ‘चीटर’ जैसे शब्दों से बुलाया गया.

सिडनी. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा है कि अगर उन्हें फिर से मौका मिलता है तो वह ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करना पसंद करेंगे. स्मिथ को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था. इसी के चलते उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी. बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था. जब उन्होंने वापसी की तो भी कई जगह उन्हें ‘चीटर’ जैसे शब्दों से बुलाया गया.

31 साल के स्मिथ ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा, ‘मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां मुझे फिर से मौका मिलता है तो कप्तानी करना पसंद करूंगा.’दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद टीम की हर हाल में जीत दर्ज करने के रवैये की समीक्षा की गई. स्मिथ ने प्रतिबंध समाप्त होने के बाद एशेज 2019 में अपनी टीम की जीत में मदद की लेकिन कप्तानी की चर्चा से दूर रहे.

इसे भी पढ़ें, सर्जरी के बाद जोफ्रा आर्चर के हाथ से निकाला गया शीशे का टुकड़ा

उन्होंने कहा, ‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है और यह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ है तो निश्चित तौर पर इसमें मेरी दिलचस्पी होगी.’ स्मिथ ने कहा कि यह विवाद ताउम्र उनके नाम के साथ जुड़ा रहेगा लेकिन वह इसे फिर से कप्तानी संभालने की राह में रोड़ा नहीं बनने देंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं टीम की कप्तानी करूं या न करूं मुझे केपटाउन की घटना के साथ जीना होगा. मैंने पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ सीखा है और एक इंसान के रूप में ज्यादा परिपक्व हुआ हूं.’स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मौका मिलता है तो कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी संभालने के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं तब भी टीम के कप्तान का उसी तरह से समर्थन जारी रखूंगा जैसे (टेस्ट कप्तान) टिम (पेन) और आरोन फिंच (वनडे कप्तान) का समर्थन करता रहा हूं.’ स्मिथ ने अपने करियर में अब तक 77 टेस्ट, 128 वनडे और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.









Source link