बीते कुछ महीनों में बायो-बबल में रहने के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक-दूसरे को नए सिरे से समझने का मौका मिला. इस वजह से दोनों की दोस्ती फिर से मजबूत हुई. (PIC: AP)
टीम इंडिया ने बीते कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दो बड़ी टेस्ट सीरीज तो जीती. इस दौरान क्वारैंटाइन में रहने की वजह से खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका मिला और इससे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को अपनी दोस्ती नई सिरे से बेहतर और मजबूत करने का मौका मिला.
टाइम्स ऑफ इंडिया को टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट और रोहित को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका और समय दोनों मिला. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ रिश्तों को नए सिरे से समझा और पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का फैसला किया. बता दें कि पिछले काफी समय से इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खराब रिश्तों को लेकर खबरें अक्सर सामने आती रही हैं. हालांकि, दोनों ने हमेशा इन बातों का खंडन किया और अपने रिश्तों को दोस्ताना बताया है.
विराट और रोहित टीम में अपनी भूमिका और जिम्मेदारी जानते हैं
टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीते कुछ हफ्तों में विराट और रोहित के व्यक्तिगत संबंध काफी मजबूत हुए हैं. ये दोनों खिलाड़ी अपने खेल, टीम, जिम्मेदारियों और आने वाली चुनौतियों को लेकर पहले के मुकाबले ज्यादा एकमत नजर आ रहे हैं. उन्हें अब यह अच्छी तरह समझ आ गया है कि अगर वे एक जैसा सोचेंगे तो इससे टीम को सिर्फ फायदा ही होगा. पिछले कुछ महीनों में यह सबसे बड़ी कामयाबी है.इंग्लैंड सीरीज के बाद दोनों की सोच में काफी स्पष्टता आई
इससे मामले से जुड़े सूत्र ने टीओआई को बताया कि बाहर से होने वाली बातें कड़वाहट को और बढ़ा रही थीं. यह भारतीय क्रिकेट में काफी लंबे से चली आ रही परेशानी थी. सभी प्रोफेशनल की तरह विराट और रोहित के बीच भी असहमतियां होंगी. लेकिन कुछ समय पहले तक, दोनों ने बैठकर इन अफवाहों को दूर करने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन, इंग्लैंड सीरीज के बाद हालात बदल गए हैं और दोनों की सोच में काफी स्पष्टता आई है.
यह भी पढ़ें: तिषारा परेरा ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए, ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी कोरोना से प्रभावित, गेंदबाजों को होगा बड़ा नुकसान
विराट ने वनडे सीरीज के दौरान रोहित से लगातार बात की
इस मामले पर नजर रखने वालों ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि कैसे इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने यह कोशिश कि टीम इंडिया से बाहर चल रहीं अफवाहों पर रोक लगानी चाहिए. इंग्लैंड सीरीज के दौरान ये नजर भी आया. दोनों कई मौकों पर मैदान के अलावा बाहर भी साथ नजर आए. जरूरत पड़ने पर विराट ने रोहित से मदद मांगने में कोई हिचक नहीं दिखाई. वनडे सीरीज में वो लगातार रोहित से बात करते नजर आए. टी20 सीरीज के एक मैच में तो रोहित ने आखिरी कुछ ओवरों में टीम की कप्तानी भी की. ये चीजें पहले भी होती थी, लेकिन इस बार दोनों ने अफवाह फैलाने वालों का मुंह बंद करने के लिए ज्यादा कोशिश की. हालांकि, क्रिकेट को बेहतर समझने वालों के मुताबिक, रोहित-विराट की ये कोशिश किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं है. दोनों समझ चुके हैं कि किसी मुद्दे पर असहमति होने पर सबसे अच्छा यही है कि बाहरी लोग इस पर बात करना शुरू करें, उससे पहले ही बैठकर इस मसले को सुलझा लें.