- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Former MLA Dhruv Narayan Singh Has Been Accused Of Blowing The Flag Off My Holi Of The Chief Minister, The Appeal Of My House, Cleaning Of Singh The Video Is Outside The Municipal Corporation Area.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व विधायक और भाजपा नेता का होली मनाते वीडियो वायरल हो रहा है। ध्रुव नारायण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना संक्रमण रोकने मेरी होली, मेरे घर मनाने की अपील की धज्जियां उड़ाने का आरोप लग रहा है।
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सरकार कई सख्त कदम उठा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को होली के त्योहार पर संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनता से मेरी होली, मेरे घर का पालन करते हुए घर पर होली मनाने की अपील की थी। इस अपील की भाजपा के ही नेता पर धज्जियां उड़ाने का आरोप लग रहा है। दरअसल पूर्व विधायक और भाजपा नेता ध्रुव नारायण सिंह का अपने साथियों के साथ होली मनाते एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके भोपाल के आसपास स्थित फॉर्म हाउस का बताया जा रहा है। इसमें भाजपा नेता साथियों के साथ होली खेलते दिख रहे है। इसमें ना तो कोई मास्क पहने दिख रहा है और ना ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए। इस वीडियों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए जब भाजपा नेता और पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह से बात कि तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो भोपाल से बाहर का है। नगर निगम एरिया के बाहर का है।
यह फॉर्म हाउस है, आज होली है, यह हमारी पार्टी हो रही है….
ध्रुव नारायण सिंह और उनके साथियों के तीन से चार वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इनमें से एक वीडियो में ध्रुव नारायण सिंह अपने साथियों के साथ खड़े है। वह वीडियो में कहते है कि यह फॉर्म हाउस है, आज होली है, यह हमारी पार्टी हो रही है…। दूसरे वीडियों में उनके साथी फिल्मी गानों पर पानी की बौछार के बीच नाचते हुए दिख रहे है।