कुरैशी ने बताया कि दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शामगढ़ पुलिस (Shamgarh Police) थाने के सहायक उपनिरीक्षक फिरोज कुरैशी ने बताया कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन बच्चे गोपाल व्यास (17), विशाल बैरागी (17) एवं संस्कार (17) सोमवार सुबह शामगढ़ से जूनापानी ग्राम स्थित तालाब में नहाने गए थे.
मौत से गांव में मातम छाया हुआ था
बता दें कि बीते महीने छतरपुर स्थित ढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उर्दमऊ गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे पानी डूब गए थे. कहा जा रहा था कि घर के नजदीक स्थित राम तलैया (तालाब) के पास खेलने के दौरान एक-दूसरे को बचाने के दौरान पानी में डूब गए जिससे तीनों की मौत हो गई थी. जानकारी लगने पर महाराजपुर तहसीलदार और गढ़ीमलहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया था. एक साथ एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ था.
4 वर्षीय साहिल का कुछ पता नहीं चलाजानकारी के अनुसार, उर्दमऊ गांव के धर्मेंद्र बरार और उसकी पत्नी सुषमा गांव के खिरी रोड स्थित राम तलैया के पास रहते हैं. 9 बजे धर्मेंद्र बरार की 7 वर्षीय बेटी अनन्या बरार, 4 वर्षीय बेटा साहिल और 3 वर्षीय बेटी नैना घर के बाहर खेल रहे थे. जब काफी समय तक तीनों बच्चे घर पर खाना खाने नहीं पहुंचे तो परिजन सहित गांव में लोगों ने इन बच्चों की तलाश शुरू की. काफी समय तक तीनों बच्चों की तलाश करने पर भी नहीं मिले.दोपहर करीब 2 बजे 7 वर्षीय अनन्या और 3 वर्षीय नैना का शव घर के पास की तलैया में उतराता दिखा, पर 4 वर्षीय साहिल का कुछ पता नहीं चला.