सचिन ने वर्ल्ड कप-2011 के सेमीफाइनल में 85 रन की पारी खेली थी (file)
30 मार्च 2011 को खेले गए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पहले दिग्गज सचिन तेंडुलकर की शानदार पारी के दम पर 9 विकेट पर 260 रन बनाए लेकिन पाकिस्तान को 231 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसी साल टीम इंडिया वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी.
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वीरेंद्र सहवाग (38) ज्यादा कुछ नहीं कर सके और पहला विकेट 48 के स्कोर पर गिरा. फिर गौतम गंभीर (27) और सचिन ने पारी को आगे बढ़ाया, दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. फिर वहाब रियाज ने विराट कोहली (9) को पवेलियन की राह दिखा दी और युवराज सिंह को खाता तक नहीं खोलने दिया. सचिन हालांकि अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे.
इसे भी पढ़ें, शार्दुल ने खोला राज, इस वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहा
सचिन ने महेंद्र सिंह धोनी (25) के साथ भी 46 रन जोड़े और 85 रन बनाकर पांचवें विकेट के तौर पर आउट हुए. उन्होंने 115 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 85 रन बनाए. सुरेश रैना 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान के पेसर वहाब रियाज ने 46 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए 261 रन का टारगेट दिया.इसे भी पढ़ें, बायो-बबल से निकलकर मुंबई पहुंचे विराट, फोटो शेयर कर बोले- घर जैसा कुछ नहीं
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. मिसबाह-उल-हक ने 56 रन की पारी खेली और मोहम्मद हफीज ने 46 रन का योगदा दिया. चार बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 49.5 ओवर में 231 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. सचिन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत के लिए जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट लिए. उसी साल भारत ने धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया.