- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- The Incident Of Stabbing Occurred Once Again In Ratlam City, In The Old Enmity, The Youth Was Summoned From The House And Stabbed.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
औद्योगिक थाना क्षेत्र में देर रात चाकूबाजी हुई। वारदात मॉर्निंग स्टार स्कूल के पास हुई। बताया जाता है, वारदात को रंजिश के चलते चंद्रशेखर पाटीदार नाम के युवक को चाकू मार दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पीड़ित युवक चंद्रशेखर ने बताया, सोमवार शाम दारा सिंह और साथियों ने फोन कर उसे मॉर्निंग स्टार स्कूल के पास मिलने बुलाया। जब यहां पहुंचा, तो उसे घेर कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया। बताया जाता है कि घायल युवक के पिता राजेश का नयागांव में रहने वाले दारासिंह से गवाही देने की बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसकी वजह से आरोपी दारा सिंह ने साथियों के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट कर चाकूबाजी की है।
गौरतलब है, मार्च महीने में ही शहर में चाकूबाजी की यह चौथी घटना है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने होली पर सघन तलाशी अभियान भी चलाया था, लेकिन बीती रात फिर बदमाशों ने चाकूबाजी की है।