फिन एलन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ही सिक्स 95 मीटर लंबा जड़ा (Twitter)
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में फिन एलन ने 95 मीटर लंबा एक गगनचुंबी सिक्स लगाया. यह विराट कोहली के लिए भी खुश करने वाला होगा क्योंकि फिन आईपीएल (IPL 2021) के आगामी एडिशन में उन्हीं की टीम आरसीबी से खेलते नजर आएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां एडिशन 9 अप्रैल से शुरू होना है जिसका पहला मुकाबला चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच होगा. दुनिया की सबसे अमीर इस टी20 लीग के लिए कई टीमों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैंप भी शुरू हो गए हैं. इससे पहले फिन जैसे बल्लेबाजों के इस तरह के शानदार शॉट उनकी टीमों के लिए जरूर उत्साह भर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें, याद है वर्ल्ड कप-2011 का सेमीफाइनल? सचिन के दम पर भारत ने पाक को चटाई थी धूल
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज फिन एलन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 17 रन बनाए. उन्होंने 10 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. एलन ने यह छक्का पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर जड़ा. तस्कीन अहमद की इस फुल लेंथ गेंद को एलन ने डीप मिड-विकेट दिशा में सीधे स्टेडियम की छत पर पहुंचा दिया. एलन का यह छक्का करीब 95 मीटर का रहा.
Out of the park! Finn Allen has six. What a welcome for Taskin. Follow play LIVE with @sparknzsport #NZvBAN pic.twitter.com/YtfCFkrxI8
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 30, 2021
21 साल के एलन इस साल आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते नजर आएंगे. फिन ने हाल में घरेलू फोर्ड टूर्नामेंट में ओटागो के खिलाफ 50 गेंदों पर शतक जड़ा था. तब उन्होंने 59 गेंदों पर 128 रन बनाए थे जिसमें 9 चौके और 11 छक्के शामिल थे.
फिन अपने करियर का दूसरा ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे, उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में पहला टी20 खेला था लेकिन वह तब खाता भी नहीं खोल पाए थे. उन्होंने अब तक 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 343 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं.