शिकारी गिरफ्तार: शिकार की तलाश में घूम रहे 2 शिकारियों को वनकर्मियों ने 1KM पीछा कर पकड़ा, 4 साथी गाड़ी से कूदकर बंदूक लेकर भागे, वैन में मिले छर्रे और विस्फोट सामग्री

शिकारी गिरफ्तार: शिकार की तलाश में घूम रहे 2 शिकारियों को वनकर्मियों ने 1KM पीछा कर पकड़ा, 4 साथी गाड़ी से कूदकर बंदूक लेकर भागे, वैन में मिले छर्रे और विस्फोट सामग्री


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Two Hunters Roaming In Search Of Prey Were Caught By Foresters In Pursuit Of 1KM, 2 Companions Jumped From The Car And Ran Away With Gun, Pellets And Explosion Material Found In The Van

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम ने शिकारी रामचरण और विष्णु को पकड़ा है, वहीं इनके अन्य साथी फरार हो गए।

इंदौर में जानवरों के शिकार से जुड़ा एक मामले सामने आया है। इंदौर रेंज के नयापुरा वनक्षेत्र में वनकमियों ने शिकार की तलाश में आए दो शिकारियों को करीब एक किलोमीटर पीछाकर पकड़ा। वहीं, उनके चार साथी गाड़ी रुकते ही बंदूक लेकर भाग निकले। ये लोग जंगल में शिकार करने की नियत से घूम रहे थे। आरोपियों के पास से छर्रे, बारूद और हथियार मिले हैं। जिस वैन में शिकार करने आए थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है। पकड़ाए आरोपी आदतन शिकारी बताए जा रहे हैं।

कार से मिले छर्रे, जिसे ये शिकार में इस्तेमाल करते हैं।

कार से मिले छर्रे, जिसे ये शिकार में इस्तेमाल करते हैं।

वन विभाग एसडीओ एके श्रीवास्तव ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान सिमरोल से उदय नगर जाने वाले घुड़िया मार्ग पर पांच-छह लोगों को मारुती वैन पर जाते हुए देखा गया था। वि रिजर्व जंगल 688 की ओर जा रहे थे। उन्हें टीम ने रोका तो उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। इस पर टीम ने अपनी गाड़ी इनके पीछे दौड़ा दी। करीब एक किलोमीटर पीछाकर इनकी गाड़ी को ओवर टेककर टीम ने अपनी गाड़ी आगे लगाई तो इन्होंने वैन को रोक दिया। वैन के रुकते ही इसमें से करीब 4 लोग कूद कर भाग निकले। टीम ने गाड़ी से विष्णु नामक ड्राइवर और एक अन्य रामचरण को पकड़ा लिया गया। बाकी लोग बंदूक लेकर भाग निकले। गाड़ी की तलाशी ली गई तो अलग-अलग तरह के लोहे के छर्रे, बारूद, जिससे विस्फाेट किया जा सके… लेड के टुकड़े मिला। यह जानवरों के शिकार में उपयोग किया जाता है। ये लोग शिकार करने के इरादे से जंगल में घुसे थे। इन्हें रात में नवलखा स्थित वन विभाग के कार्यालय लाया गया। इस पर आगे कोर्ट चालान की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्त में आए युवक की पूर्व के प्रकरण भी खंगाले जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link