- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Grain Trader Ran Away With 4.50 Lakh Bags Full, Police Siege In Balaghat And Nab Three Emaciated And Two Minors, Recovered Rs 3 Lakh
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- खुरई थाना क्षेत्र की नई अनाज मंडी के पास की वारदात
- नाबालिगों की मदद से करते थे चोरी
खुरई नई अनाज मंडी के पास से अनाज व्यापारी का 4.50 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागे बदमाशों को पुलिस ने बालाघाट में घेराबंदी कर दबोचा है। पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा है। इनमें दो नाबालिग हैं। आरोपियों के पास से तीन लाख रुपए नकद मिले हैं। आरोपी नाबालिगों की मदद से वारदात करते थे। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
3 मार्च को अनाज व्यापारी संतोष (49) पिता राजकुमार जैन निवासी दीनदयाल उपाध्याय वार्ड खुरई नई अनाज मंडी के पास आरके ट्रेडर्स गल्ले की दुकान के सामने खड़े थे। स्कूटी की डिग्गी में 4.50 लाख रुपए से भरा बैग रखा था। इसी दौरान बदमाश डिग्गी से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गयसा। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी में 12 वर्षीय बालक बैग ले जाते नजर आया। वहीं, कुछ दूरी पर वह बाइक सवार साथी के साथ बैठकर चला गया। इस आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की।
कार से भाग रहे बदमाशों को हुलिया के आधार पर पकड़ा
जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों की लोकेशन बालाघाट में मिली। इस पर पुलिस टीम बालाघाट पहुंची। यहां हुलिया के आधार पर तलाश करते हुए बालाघाट पुलिस के साथ कार में सवार बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी चंदन (23) पिता भागमल सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजागढ, शाहरुख खान (21) पिता अनीस खान निवासी मलारगढ रोड शांति नगर मुंगावली, धनराज (20) पिता राम सिंह सांसी निवासी मिरजाबाद खुली जेल के पास मुंगावली बताया। कार में सवार 10 व 12 साल के दो नाबालिगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया। आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपए नकद बरामद कर लिए हैं।
एसडीओपी खुरई सुमित केरकेट्टा ने बताया, व्यापारी के 4.50 लाख रुपए चोरी करने वाले तीन आरोपी व दो नाबालिगों को पकड़ा है। उनके कब्जे से 3 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।