- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Family Went To The Village By Locking The House, The Thieves Took Away The Jewels Including Cash
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अलमारी से समेट ले गए 20 हजार नकदी सहित जेवर।
- संजीवनी नगर क्षेत्र के सदानंद कॉलोनी की घटना
- ताला तोड़कर चोरों ने दी वारदात को अंजाम, चोरी का मामला दर्ज कराया
घर को सूना छोड़कर कटनी जाना एक परिवार काे भारी पड़ा। चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर अलमारी से 20 हजार नकदी सहित लाखों के जेवर समेट ले गए। संजीवनी नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सदानंद कॉलोनी निवासी सतीष कुमार ने बताया कि वह 27 मार्च को दोपहर में घर में ताला लगाकर ग्राम कटनी चला गया था। 29 मार्च को लौटा तो दरवाजे में लगा ताला टूटा था। अंदर सारे कमरों का सामान बिखरा था। अलमारी भी खुली थी। उसमें रखे 20 हजार रुपए, सोने की एक जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र, चांदी की आठ चूड़ी गायब थी।
पलंग की ड्राज में रख दी थी अलमारी की चाबी
सतीष कुमार के मुताबिक चोर सूने मकान की बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर घुसे होंगे। मेन गेट का ताला तोड़कर वे अंदर कमरे में पलंग की ड्राज में रखी अलमारी की चाबी से अलमारी खोली और पैसे व जेवर समेट कर भाग निकले। संजीवनी नगर पुलिस ने प्रकरण में 457,380 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।