Australia की दोबारा कप्तानी को लेकर Steve Smith बेकरार, अब कही दिल की बात

Australia की दोबारा कप्तानी को लेकर Steve Smith बेकरार, अब कही दिल की बात


सिडनी: दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक बार फिर अपनी राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की ख्वाहिश जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें फिर से मौका मिलता है तो वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कप्तानी करना पसंद करेंगे. 

2018 में छिनी थी कप्तानी

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को 2018 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering Scandal) के मामले में एक साल का बैन झेलना पड़ा था. इसकी वजह से उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी.
 

यह भी देखें- Funny: ‘अंपायर’ के रोल में नजर आए एक्टर बॉबी देयोल, ‘आउट’ से लेकर ‘फ्री हिट’ के दिए सिग्नल

 

कप्तानी के लिए बेकरार

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा, ‘मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहरा विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिए उत्सुक रहूंगा.’

दोबारा कप्तानी नहीं मिली

गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) के मामले के बाद टीम की हर हाल में जीत दर्ज करने के रवैये की समीक्षा की गई. स्टीव स्मिथ ने बैन खत्म होने के बाद एशेज 2019 में अपनी टीम की जीत में मदद की लेकिन कप्तानी की चर्चा से दूर रहे.

‘कप्तानी में नहीं आएगी दिक्कत’

उन्होंने कहा, ‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है और ये टीम के लिए बेस्ट है तो निश्चित तौर पर इसमें मेरी दिलचस्पी होगी.’ स्मिथ ने कहा कि ये विवाद ताउम्र उनके नाम के साथ जुड़ा रहेगा लेकिन वह इसे फिर से कप्तानी संभालने की राह में रोड़ा नहीं बनने देंगे.

 

 

गलतियों से मिली सीख

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, ‘मैं टीम की कप्तानी करूं या न करूं मुझे केपटाउन की घटना के साथ जीना होगा. मैंने पिछले कुछ सालों में काफी कुछ सीखा है और एक इंसान के तौर पर ज्यादा मैच्योर हुआ हूं.’

‘मौजूदा कप्तानों को सपोर्ट करता रहूंगा’

स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मौका मिलता है तो उसे संभालने के लिए बेहतर स्थिति में रहूंगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं तब भी टीम के कप्तान का उसी तरह से समर्थन जारी रखूंगा जैसे टिम (पेन) और फिंची (आरोन फिंच) का समर्थन करता रहा हूं.’





Source link