IND vs ENG : तीसरे वनडे में सैम करेन की पारी देख बोले आनंद महिंद्रा, साहस की परिभाषा यही है

IND vs ENG : तीसरे वनडे में सैम करेन की पारी देख बोले आनंद महिंद्रा, साहस की परिभाषा यही है


सैम करेन ने भारत के खिलाफ 95 रन की नाबाद पारी खेली, उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया (Twitter)

सीरीज के तीसरे वनडे में भारत से मिले 330 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सात विकेट 200 रन तक गिर गए थे लेकिन सैम ने अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा. इंग्लैंड को 7 रन से हार झेलनी पड़ी लेकिन 95 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैम को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

नई दिल्ली. उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ट्विटर के जरिए कई लोगों की मदद भी करते हैं. वह क्रिकेटप्रेमी हैं और कई बार उनके ट्वीट से इसका पता भी खूब चला है. उन्होंने ऐसा ही ट्वीट इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) को लेकर मंगलवार को किया. भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे (IND vs ENG 3rd ODI) में इंग्लैंड को शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे मेहमान टीम सीरीज भी हार गई. सैम ने हालांकि निर्णायक वनडे में 95 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कीं. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने संयम दिखाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई.

पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत से मिले 330 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सात विकेट 200 रन तक गिर गए थे लेकिन सैम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि इंग्लिश टीम जीत से 7 रन से पीछे रह गई. सैम ने 83 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें इस जुझारू पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

इसे भी पढ़ें, बिना टारगेट के खेलने उतरी बांग्लादेश टीम, सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान

आनंद महिंद्रा ने इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी की तारीफ की और इसे ‘साहस, विनम्रता और अनुग्रह की परिभाषा’ कहा. सैम ने मैदान पर घुटने के बल बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘काफी कुछ सीखा, एक शानदार सीरीज का हिस्सा बना. भारत को बहुत बहुत बधाई.’ इसी को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘यदि आप साहस, विनम्रता और अनुग्रह की परिभाषा खोज रहे हैं.’

सैम करन ने मैच में हार के बाद कहा, ‘हम मुकाबला नहीं जीत पाए, लेकिन अपने खेलने के तरीके से मैं खुश हूं. मुझे जीतना पसंद है, लेकिन यह एक शानदार अनुभव था. मैंने लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए ऐसा नहीं किया है, लेकिन अंत में हम हार गए. मैं ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलना चाहता था और इस मैच को अंत तक ले जाना चाहता था. लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था, लेकिन नटराजन ने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और दिखाया कि वह बेहतर गेंदबाज क्यों है. शानदार मैदान, शानदार पिच और भारतीय खिलाड़ियों की अद्भुत बल्लेबाजी.’









Source link