सैम करेन ने भारत के खिलाफ 95 रन की नाबाद पारी खेली, उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया (Twitter)
सीरीज के तीसरे वनडे में भारत से मिले 330 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सात विकेट 200 रन तक गिर गए थे लेकिन सैम ने अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा. इंग्लैंड को 7 रन से हार झेलनी पड़ी लेकिन 95 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैम को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत से मिले 330 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सात विकेट 200 रन तक गिर गए थे लेकिन सैम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि इंग्लिश टीम जीत से 7 रन से पीछे रह गई. सैम ने 83 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें इस जुझारू पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
इसे भी पढ़ें, बिना टारगेट के खेलने उतरी बांग्लादेश टीम, सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान
आनंद महिंद्रा ने इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी की तारीफ की और इसे ‘साहस, विनम्रता और अनुग्रह की परिभाषा’ कहा. सैम ने मैदान पर घुटने के बल बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘काफी कुछ सीखा, एक शानदार सीरीज का हिस्सा बना. भारत को बहुत बहुत बधाई.’ इसी को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘यदि आप साहस, विनम्रता और अनुग्रह की परिभाषा खोज रहे हैं.’
If you’re looking for the definition of heroism, humility & grace… https://t.co/0xgsv72NGF
— anand mahindra (@anandmahindra) March 30, 2021
सैम करन ने मैच में हार के बाद कहा, ‘हम मुकाबला नहीं जीत पाए, लेकिन अपने खेलने के तरीके से मैं खुश हूं. मुझे जीतना पसंद है, लेकिन यह एक शानदार अनुभव था. मैंने लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए ऐसा नहीं किया है, लेकिन अंत में हम हार गए. मैं ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलना चाहता था और इस मैच को अंत तक ले जाना चाहता था. लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था, लेकिन नटराजन ने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और दिखाया कि वह बेहतर गेंदबाज क्यों है. शानदार मैदान, शानदार पिच और भारतीय खिलाड़ियों की अद्भुत बल्लेबाजी.’