IPL 2021: अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेनिंग करते दिखे, मिल सकता है डेब्यू का मौका

IPL 2021: अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेनिंग करते दिखे, मिल सकता है डेब्यू का मौका


नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. अब आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन से उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी टी20 लीग में डेब्यू कर सकते हैं. आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 20 लाख रुपए में खरीदा था. सचिन भी मुंबई की ओर से खेल चुके हैं और खिताब भी जीत चुके हैं. इतना ही नहीं सचिन टी20 लीग में शतक भी जड़ चुके हैं.

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को खिलाड़ियों की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसमें अर्जुन तेंदुलकर भी हैं. वे पिच नापते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान, ऑफ स्पिनर जयंत यादव दिखाई दे रहे हैं. टी20 लीग के मौजूदा सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. ओपनिंग मुकाबला पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होना है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ गए है. बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली 1 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे.

मुंबई इंडियंस का ट्वीट.

मुंबई के साथ पहले से जुड़े हैं अर्जुनअर्जुन तेंदुलकर को टीम में चुने जाने के बाद जहीर खान ने कहा था कि अर्जुन तेंदुलकर बहुत मेहनती हैं. वह काफी सीखना चाहते हैं और यह सबसे अच्छी बात है. सचिन का बेटा होने का एक्स्ट्रा प्रेशर उस पर हमेशा रहेगा, यह ऐसी चीज है, जिसके साथ उसे जीना होगा. टीम के माहौल से उसे मदद मिलेगी. अर्जुन पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ट्रेनिंग करते आ रहे थे. इसी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन को मुंबई इंडियंस खरीद सकती है.

यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर के हाथ से निकला शीशे का टुकड़ा, अब आईपीएल में खेलने पर होगा फैसला

2021 के लिए मुंबई इंडियंस की फुल स्क्वॉड: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरान पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम और अर्जुन तेंदुलकर.





Source link