IPL 2021: ऋषभ पंत को दिल्ली की कमान मिलते ही झूम उठे फैंस, बोले- पहला मैच धोनी से

IPL 2021: ऋषभ पंत को दिल्ली की कमान मिलते ही झूम उठे फैंस, बोले- पहला मैच धोनी से


रिषभ पंत आईपीएल में शतक लगा चुके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का नया कप्तान बनाया है. श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल (IPL 2021) से बाहर हो गए हैं.

नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तान बन गए हैं. पंत को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने नया कप्तान बनाया है. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत को आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी होगी और वो अगले 3-4 महीनों तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.

ऋषभ पंत के कप्तान बनते ही फैंस सोशल मीडिया पर झूम उठे. एक फैंस ने लिखा कि सुनो सब लोग आज से तेरा भाई कप्तान. वहीं दूसरे फैंस ने लिखा कि जिम्मेदारी मिलने से उनके फॉर्म पर असर नहीं होगा. अजिंक्य रहाणे भी कप्तान हो सकते थे. लेकिन ब्रांड वैल्यू के कारण पंत को कप्तान बनाया गया. वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा कि पहला मैच धोनी से. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शतक लगाया. फिर वनडे और टी20 में भी उन्हाेंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा.

ऋषभ पंत आईपीएल में 12 अर्धशतक लगा चुके हैं

ऋषभ पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था और दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाड़ी पर दांव लगाया था. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के भरोसे को सही साबित किया. पंत दिल्ली के लिए 68 मैचों में 35 की औसत से 2079 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 152 का है. जो काफी शानदार है. ऋषभ पंत ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. पंत आईपीएल में 12 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.









Source link