रिषभ पंत आईपीएल में शतक लगा चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का नया कप्तान बनाया है. श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल (IPL 2021) से बाहर हो गए हैं.
Sune sablog
Ajse Tera bhai captain 😎 pic.twitter.com/mZomvV4rbY— Chinaman. (@DenofRohit) March 30, 2021
~ Smith :Am I joke to you🙄 pic.twitter.com/vrLGwChgA0
— Thaladhoniveriyan😎CSK💛👑 (@Thaladhoniabar1) March 30, 2021
ऋषभ पंत के कप्तान बनते ही फैंस सोशल मीडिया पर झूम उठे. एक फैंस ने लिखा कि सुनो सब लोग आज से तेरा भाई कप्तान. वहीं दूसरे फैंस ने लिखा कि जिम्मेदारी मिलने से उनके फॉर्म पर असर नहीं होगा. अजिंक्य रहाणे भी कप्तान हो सकते थे. लेकिन ब्रांड वैल्यू के कारण पंत को कप्तान बनाया गया. वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा कि पहला मैच धोनी से. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शतक लगाया. फिर वनडे और टी20 में भी उन्हाेंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा.
New captain 😍Ms dhoni vs rishabh pant first match 😘😍 pic.twitter.com/2XKuZlEI1A
— BHAGEE (MSD AND RAINA) 💛💛 (@BhageeEdits) March 30, 2021
Commentators mic right now pic.twitter.com/FxQgSflfWk
— SaiCric Krishna🏆🏏🎤🖋️ 🌱💂🎬 (@SaiKris75286313) March 30, 2021
ऋषभ पंत आईपीएल में 12 अर्धशतक लगा चुके हैं
ऋषभ पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था और दिल्ली कैपिटल्स ने खिलाड़ी पर दांव लगाया था. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के भरोसे को सही साबित किया. पंत दिल्ली के लिए 68 मैचों में 35 की औसत से 2079 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 152 का है. जो काफी शानदार है. ऋषभ पंत ने साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. पंत आईपीएल में 12 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.