IPL 2021: जोफ्रा आर्चर की कमी महसूस नहीं होने देंगे 16.25 करोड़ के क्रिस मौरिस, कही बड़ी बात

IPL 2021: जोफ्रा आर्चर की कमी महसूस नहीं होने देंगे 16.25 करोड़ के क्रिस मौरिस, कही बड़ी बात


IPL 2021: क्रिस मौरिस करेंगे जोफ्रा आर्चर की भरपाई? (PC-Chris Morris Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस (Chris Morris) ने कहा है कि वो राजस्थान रॉयल्स को जोफ्रा आर्चर की कमी महसूस नहीं होने देंगे, उन्होंने कहा है कि वो हर जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की नीलामी में बिके सबसे मंहगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस ने कहा कि आने वाले सीजन में चोटिल जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में वो राजस्थान रॉयल्स को संभालने को तैयार हैं. मौरिस  (Chris Morris) ने कहा कि वो राजस्थान की बॉलिंग यूनिट की अगुवाई करने को राजी हैं. तेज गेंदबाज आर्चर इस साल के सीजन में नहीं खेल पाएंगे. आर्चर की अनुपस्थिति में टीम में शामिल हुए नये खिलाड़ी मौरिस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने को तैयार हैं.

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं आईपीएल में जिस भी टीम के लिये खेला हूं, मेरी भूमिका नयी गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है. इसमें कोई बदलाव नहीं होता. टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं. ‘ मौरिस ने कहा, ‘अगर मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो यह नयी भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी यह मेरे लिये नयी नहीं होगी. लेकिन जब आप आक्रमण की अगुआई करते हो तो इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होती है. लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि यह मेरे लिये कुछ अलग चीज नहीं होगी. ‘

सबसे महंगा खिलाड़ी होने का दबाव जरूर है-मौरिस
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले महीने इस दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर को 16.25 करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले खिलाड़ी बन गये थे. जब महंगे खिलाड़ी के ‘टैग’ से होने वाले दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सामान्य ही है कि जब इस तरह का कुछ होता है तो थोड़ा दबाव तो होता है. अगर मैं कहूं कि दबाव नहीं है तो यह झूठ होगा लेकिन मैं बीते समय में भी भाग्यशाली रहा हूं कि मैं काफी बड़ी राशि में ही बिकता रहा हूं. ‘ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अंत में आपको प्रदर्शन करना होता है, भले ही आप कितनी भी राशि में खरीदे गये हो. ‘NZ VS BAN: बिना लक्ष्य के खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम, 9 गेंद बाद बदला 2 बार टारगेट!

आर्चर की उंगली में मिला कांच का टुकड़ा
बता दं भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान कोहनी के अलावा उंगली की चोट से परेशान रहे जोफ्रा आर्चर की इस चोट का कारण मछलियों का टैंक साफ करते हुए हुई दुर्घटना थी. अब इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की दायें हाथ की बीच की उंगली की सर्जरी की गयी तो उसमें एक छोटा सा कांच का टुकड़ा मिला. इंग्लैंड के क्रिकेट डायरेक्टर एशले जाइल्स ने आर्चर पर अपडेट देते हुए इसका खुलासा किया, जिनकी सर्जरी सोमवार को हुई. कोहनी की समस्या के कारण वह इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गये हैं.









Source link