IPL 2021: आईपीएल के नियम में बड़ा बदलाव CSK/Twitter)
आईपीएल 2021 (IPL 2021 New Rule) का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है और इससे पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के एक बड़े नियम में बदलाव किया है, जो किसी भी टीम मुश्किलें बढ़ा सकता है.
दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे. इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे. 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे. मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे. इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे.
मुश्किल में फंस सकती हैं टीमें
बीसीसीआई ने जो 20 ओवर फेंकने का नया नियम बनाया है वो हर टीम के लिए मुश्किल का सबब है. दरअसल एक घंटे में 14.11 ओवर फेंकना एक चुनौती हो सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीमों की मैच फीस कट सकती है.