नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें सीजन की उलती गिनती अब शुरू हो चुकी है. इस साल का आईपीएल 9 अप्रैल से शुरू होगा. सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक बार फिर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. लेकिन इससे पहले कप्तान कोहली कोहली और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बीच एक बात को लेकर बहस हो गई है.
कोहली और डिविलियर्स में हुई बहस
दरअसल आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में कोहली ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि आराम का कोई दिन नहीं. यहां से सिर्फ स्पीड. इस वीडियो पर डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक कमेंट करते हुए लिखा मैं भी जल्द टीम से जुड़ने वाला हूं. डिविलियर्स के इस कमेंट के बाद कोहली ने रिप्लाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि विकेट्स के बीच में आज भी आपकी रनिंग तेज होगी. कोहली के इस ट्वीट के बाद डिविलियर्स ने एक बार फिर ट्वीट किया और कोहली को चैलेंज देते हुए उनसे कहा कि कल रेस लगाते हैं और देखते हैं कि कौन तेज दौड़ता है.
Loving the form @imVkohli .. I’m all packed to join the team pic.twitter.com/6rBIV3T3EH
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) March 29, 2021
Hope you’re still fast between the wickets.
— Virat Kohli (@imVkohli) March 29, 2021
देवदत्त पडिक्कल ने भी दिया जवाब
विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की बातचीत होते हुए देख आरसीबी के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) भी बीच में कूद पड़े. पडिक्कल ने कहा कि आप दोनों के साथ मैं ट्रेनिंग करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बता दें कि पिछले साल अपने पहले ही आईपीएल सीजन में पडिक्कल ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
फैंस में कोहली-डिविलियर्स ने बढ़ाया जोश
कोहली (Virat Kohli) और डिविलियर्स (AB de Villiers) के बीच रेस की बात सुनकर फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई. लोग ये जानने की कोशिश करने लगे कि इस युग के दो स्टार खिलाड़ियों में से रेस कौन जीतेगा. हालांकि बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि कोहली और डिविलियर्स के बीच ये जितनी भी बातचीत हुई वो आरसीबी और Puma कंपनी के एक प्रमोशन के लिए थी.
One of us wins, all of us win. Am I right? Hello, @RCBTweets‘s newest and fastest teammate @pumacricket pic.twitter.com/XHmKTiAgkc
— Virat Kohli (@imVkohli) March 30, 2021
बता दें कि आरसीबी इस साल अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 अप्रैल से करेगी. आरसीबी ने आज तक 3 बार आईपीएल का फाइनल खेला है, लेकिन वे अब तक एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.