New SUV खरीदने का है प्लान? 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च होगी ये 5 एसयूवी, जानें सबकुछ

New SUV खरीदने का है प्लान? 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च होगी ये 5 एसयूवी, जानें सबकुछ


10 लाख रुपये की कीमत वाली 5 एसयूवी जल्द होगी लॉन्च.

Maruti Suzuki YTB एसयूवी Baleno का मॉडिफाइड वर्जन होगा. जिसमें आपको 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा मिलेगा. जो 88 ps की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है

नई दिल्ली. 2021 की शुरुआत से ही ऑटो सेक्टर में तेजी बनी हुई है. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड बजट एसयूवी कारों की बनी हुई है. ऐसे में देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Maruti, Hyundai, Tata और Citroen 10 लाख रुपये तक के बजट में आने वाली नई एसयूवी कार लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. आइए जानते है ऐसी ही 5 एसयूवी के बारे में जो जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं.

Hyundai AX1 – हुंडई की इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर स्पॉट किया गया है. कंपनी इस एसयूवी में 1.0 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है. इस SUV का मुकाबला मारुति Ignis और  Mahindra KUV100NXT जैसी कारों से होगा. वहीं इस एसयूवी की कीमत 4 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये के बीच में होगी.

यह भी पढ़ें: Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग से पहले हुआ स्पॉट, यहां देखें इसके बारे में सबकुछ

 Tata HBX – इस एसयूवी को टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में सबसे पहली बार प्रदर्शित किया था. टाटा HBX को वैसे तो बीते साल ही लॉन्च हो जाना था. लेकिन कोरोना महामारी और ऑटो सेक्टर में छाई मंदी की वजह से इस एसयूवी को 2020 में लॉन्च नहीं किया गया. ऐसे में Tata HBX जल्द ही लॉन्च हो सकती है. इस एसयूवी में टाटा मोटर्स कई हाईटेक फीचर्स देने वाली है. वहीं HBX में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा और इस एसयूवी की प्राइस 10 लाख रुपये के अंदर ही होगी.यह भी पढ़ें: Mahindra, Tata और Hyundai की इन कारों में है सनरूफ फीचर, कम बजट में ये हैं बेहतर कारें

Maruti Suzuki YTB – मारुति की ये एसयूवी Baleno का मॉडिफाइड वर्जन होगा. जिसमें आपको 1.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा मिलेगा. जो 88 ps की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है वहीं इस एसयूवी में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलेगा.

Citroen CC21 –  Citroen की ये एसयूवी भारत में फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी. जिसमें आपको नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है. वहीं इस एसयूवी को कंपनी भारत में ही डेवलप कर रही है.

Next-Gen Maruti Suzuki Vitara Brezza – मारुति इस एसयूवी को 2022 में लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7 लाख 39 हजार रुपये हो सकती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख 40 हजार रुपये के करीब हो सकती है.









Source link