TOP 10 Sports News: विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज के बाद सीधे आईपीएल टीम से नहीं जुड़े. (Pic: AP)
आईसीसी (ICC) ने कोरोना-19 के कारण लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test Championship) के फाइनल में गेंदबाज सलाइवा का उपयोग नहीं कर सकेंगे.
नई दिल्ली. आईसीसी ने कोविड-19 के कारण कुछ प्रतिबंध लगाए थे. पिछले साल जून में इसे लगाया गया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते केस के कारण इसे जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इससे जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी प्रभावित होगा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया का बायो बबल छोड़ दिया है. वे आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 1 अप्रैल को जुड़ेंगे. ऐसे में उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा. 29 मार्च की TOP 10 Sports News इस तरह हैं:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में होना है. आईसीसी ने कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों को जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के गेंदबाज फाइनल में सलाइवा का उपयोग नहीं कर सकेंगे. हालांकि वे पसीने का इस्तेमाल कर सकेंगे.
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट काेहली पुणे से टीम इंडिया के बायो बबल से चले गए हैं. उनके 1 अप्रैल को बेंगलुरू से जुड़ने की उम्मीद है. ऐसे में उन्हें एक हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना होगा. यदि वे टीम के बायो बबल से फ्रेंचाइजी के बायो बबल में जाते तो क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ता. टीम को 9 अप्रैल को ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस से खेलना है.
तिषारा परेरा ने एक ओवर में छह छक्के का रिकॉर्ड बनाया. तिषारा परेरा ने लिस्ट ए टूर्नामेंट में आर्मी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. वे ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले और दुनिया के 9वें खिलाड़ी बने. इस साल कायरन पोलार्ड ने इंटरनेशनल टी20 में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन गई है. अब तक 4 भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इरफान पठान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ पॉजिटिव आए थे. ये सभी हाल में रायपुर में खत्म हुए टूर्नामेंट में एकसाथ उतरे थे.
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने ऋषभ पंत को दुर्लभ प्रतिभा वाला खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बिना टीम इंडिया की कल्पना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे वह भविष्य है और वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी बनने की राह पर है.
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी की. वे अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि रेड बॉल क्रिकेट मेरी रडार पर है. मैं अब टेस्ट क्रिकेट को दिमाग में रखकर तैयारी करूंगा.
भारतीय फुटबॉल टीम को एक फ्रेंडली मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. यूएई ने भारत को 6-0 के बड़े अंतर से हराया. इसके पहले 25 मार्च को ओमान के खिलाफ फ्रेंडली मैच 1-1 से बराबर रहा था. जून में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट की तैयारी के तौर पर टीम यह मुकाबला खेल रही है.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और उसके रजिस्टर्ड खिलाड़ियों पर बीसीसीआई प्रतिबंध लगा सकता है. बोर्ड के कहने के बाद भी बीसीए ने अनधिकृत बिहार क्रिकेट लीग का आयोजन नहीं रोका. टी20 लीग का आयोजन 20 से 26 मार्च के बीच पटना में किया गया. टूर्नामेंट में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था.
चोट के कारण पोलैंड के फुटबॉल खिलाड़ी रॉबर्ट लेवानडाेस्की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. लेवानडोस्की के घुटने में चोट है. यह मुकाबला बुधवार 31 मार्च को खेला जाना है.
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक किया क्लासिक में संयुक्त 44वें स्थान पर रहीं. साल के अपने तीसरे टूर्नामेंट में खेल रही अदिति का कुल स्कोर अंडर पार 288 रहा. इनबी पार्क (70) ने किया क्लासिक का खिताब जीता.