कोबरा ने मारा फन: पंचर दुकान में घुसा सांप, सो रहे युवक को डसा, अस्पताल में भर्ती

कोबरा ने मारा फन: पंचर दुकान में घुसा सांप, सो रहे युवक को डसा, अस्पताल में भर्ती


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पंचर दुकान से पकड़ा कोबरा सांप।

  • सागर-गौरझामर हाईवे स्थित टोल नाके के पास की घटना, सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा

हाईवे पर स्थित टोल नाके के पास बनी पंचर की दुकान में बुधवार को कोबरा सांप घुस गया। सांप ने दुकान में सो रहे युवक को काट लिया। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई। युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना के अनुसार सागर-गौरझामर हाईवे पर टोल नाके के पास राघवेंद्र की पंचर दुकान है। बुधवार को पंचर दुकान में मोहन अहिरवार (25) सोया था। इसी दौरान सांप दुकान में घुस गया। सांप ने सो रहे मोहन की जांघ पर डस लिया। दर्द होने पर मोहन जागा तो सामने सांप था। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। सांप देख तुरंत अकील बाबा को बुलाया। अकील ने सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ा। वहीं मोहन को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मोहन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link