Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राैन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- रौन के मेहदवा में दो दिवसीय बॉलीवॉल डे-नाइट टूर्नामेंट का समापन
रौन क्षेत्र के मेंहदवा गांव में आयोजित हुए दो दिवसीय डे-नाइट बॉलीवॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मैच डीआरपी लाइन ग्वालियर और आगरा के बीच खेला गया। जिसमें डीआरपी लाइन ग्वालियर की टीम विजेता बनी। गौरतबल है कि बॉलीवॉल टूर्नामेंट में ग्वालियर,आगरा, भिंड, ऊरई,आगरा, भांडेर, दतिया सहित 22टीमों ने भाग लिया।
मंगलवार रात को टूर्नामेंट को फाइनल मैच डीआरपी लाइन ग्वालियर और आगरा के बीच हुआ। मैच के पहले राउंड को डीआरपी लाइन ग्वालियर ने 25-16 से जीत लिया। वहीं दूसरे राउंड में आगरा टीम के खिलाड़ियों ने तेज गति से खेलते हुए ग्वालियर टीम पर दो पाइंट की बढ़त बना ली। लेकिन मैच के अंतिम 15 मिनट में ग्वालियर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 25-18 से जीत लिया