टैक्स का TERROR: निगम द्वारा सम्पति कर, जलकर, और कचरा परिवहन शुल्क की दरों में वृद्धि . कांग्रेस का विरोध

टैक्स का TERROR: निगम द्वारा सम्पति कर, जलकर, और कचरा परिवहन शुल्क की दरों में वृद्धि . कांग्रेस का विरोध


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Increase In Rates Of Property Tax, Carbonization, And Garbage Transportation Charges By The Corporation. Opposition Of Congress

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर नगर निगम के द्वारा विभिन्न टैक्स की दरों में की गई वृद्धि और नया टैक्स लगाए जाने का जोरदार विरोध किया है । उन्होंने कहा है कि टैक्स की दर में वृद्धि को वापस लेने के लिए नगर निगम के विरोध में पूरे शहर में आंदोलन किया जाएगा । शुक्ला ने कहा कि नगर निगम के द्वारा मंगलवार शाम ही एक आदेश जारी कर सम्पति कर, जलकर, और कचरा परिवहन शुल्क की दरों में जोरदार वृद्धि कर दी गई है । इसके साथ ही सीवरेज लाइन का नया कर जनता पर लगा दिया गया है ।

निगम द्वारा यह टैक्स की दर में वृद्धि उस समय की गई है जब निगम परिषद में जनता के द्वारा निर्वाचित जन प्रतिनिधि मौजूद नहीं है । जनता के प्रतिनिधियों की परिषद का कार्यकाल पूरा हो चुका है। और नई परिषद के निर्वाचन के लिए चुनाव बार-बार टाले जा रहे हैं । ऐसे में अधिकारियों के द्वारा मनमानी करते हुए टैक्स की दरों को बढ़ाकर जनता के ऊपर दबाव को बढ़ाया जा रहा है। शुक्ला ने कहा कि पिछले 1 साल से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए व्यापारियों का कामकाज पूरी तरह से ठप है । नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी वेतन के लाले पडऩे की स्थिति बनी हुई है । गरीब वर्ग तो अपनी दो वक्त की रोटी जुटाने में मुश्किलों से मुकाबला करता हुआ नजर आ रहा है । ऐसे में जनता को राहत देने के बजाय सरकार के इशारे पर नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा टैस की दरों में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि आम जनता के लिए असहनीय है । निगम के अधिकारियों के द्वारा इस टैस की दर वृद्धि के माध्यम से जनता के बीच में टैक्स का टेरर पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

ऐसी कोशिश का कांग्रेस जोरदार विरोध करेगी। उन्होंने बताया कि निगम के इस फैसले के विरोध में कांग्रेस के द्वारा सारे शहर में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा । अभी कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है , ऐसे में नागरिकों की भीड़ लगाकर आंदोलन करना शहर और नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं है ।

इस हकीकत का फायदा निगम के अधिकारियों के द्वारा उठाया जा रहा है । ऐसे में अब कांग्रेस के द्वारा अपने आंदोलन के दूसरे तरीके अपनाए जाएंगे । बिना भीड लगाए और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए जनता के विरोध को मुखरित किया जाएगा । इस मामले को लेकर पहले कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल संभाग आयुक्त एवं इंदौर नगर निगम के प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा से मिलेगा और उनसे टैक्स की दरों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग करेगा । इसके बाद फिर इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा ।

शुक्ला ने कहा कि इंदौर शहर के नागरिकों के द्वारा तो ईमानदारी के साथ अपने कर का भुगतान किया जा रहा है । नगर निगम के 400 करोड रुपए के करीब राज्य सरकार पर बकाया हो गए हैं । ऐसे में जरूरी है कि नगर निगम के द्वारा राज्य सरकार से अपनी बकाया राशि की वसूली की जाए । इंदौर शहर के नागरिकों से तो राशि की वसूली करने के लिए उनकी सम्पति की जब्ती कुर्की की कार्रवाई कर ली जाती है । सरकार से बकाया राशि की वसूली करने के लिए नगर निगम के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है । निगम के अधिकारियों को चाहिए कि वह सरकार पर दबाव बनाकर उससे अपनी बकाया राशि ले ना कि इंदौर की जनता पर बोझ बढ़ा कर उनकी कमर तोड़ दें ।

यह है टैक्स —

जलकर

  • – आवासीय व शासकीय को 200 की जगह 400 रुपए प्रतिमाह लगेगा।
  • – व्यवसायिक को 750 की जगह 1500 रुपए प्रतिमाह लगेगा।
  • – औद्योगिक को 1200 की जगह 2180 रुपए प्रतिमाह लगेगा।

संपत्तिकर

  • – इंदौर में संपत्तिकर के तीन रेट जोन 6, 8 व 10 प्रतिशत है।
  • – किसी संपत्ति की एएलवी 6 से 36 हजार के बीच है तो 6 प्रतिशत संपत्तिकर।
  • – 36 से 60 के बीच एएलवी पर 8 प्रतिशत संपत्तिकर लगेगा।
  • – 60 हजार से ज्यादा एएलवी होने पर 10 प्रतिशत संपत्तिकर लगेगा।

सीवरेज मैंटेनेंस चार्ज भी

  • – सीवरेज लाइन के मेंटेनेंस के लिए जलकर राशि का 60 प्रतिशत कर सीवरेज चार्ज लिया जाएगा।
  • – इस हिसाब से हर महीने आवासीय को 240, व्यवसायिक पर 900 और औद्योगिक पर 1308 लगेगा।

सैप्टेज मैनेजमेंट चार्ज

  • – जहां सेप्टिक टैंक है, वहां सेप्टेज मैनेजमेंट चार्ज लिया जाएगा।
  • – सैप्टेज मैनेजमेंट की राशि जलकर की 40 प्रतिशत होगी।
  • – आवासीय और शासकीय के लिए 160 रुपए प्रतिमाह।
  • – व्यावसायिक के लिए 600 और औद्योगिक के लिए 872 रुपए प्रतिमाह।

– कचरा संग्रहण शुल्क रेट जोन के हिसाब से लिया जाता है।

रेट जोन आवासीय व्यवसायिक

रेट जोन 1 300 360

रेट जोन 2 260 320

रेट जोन 3 200 280

रेट जोन 4 180 240

रेट जोन 5 120 200

खबरें और भी हैं…



Source link