Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
सैलाना स्थित मधुवन ढाबे पर हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। वारदात शाम 7:30 बजे की है। यहां मधुवन ढाबा संचालक कैलाश शुक्ला पर हमला करने तीन युवक बाइक से आए थे। ढाबे के काउंटर पर पहुंचकर एक युवक ने पानी का पाउच मांगा। मौका पाकर पिस्टल से फायर कर दिया। निशाना चूका और गोली ढाबे के कर्मचारी राकेश खराड़ी को लग गई।
घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया I पूरी वारदात ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें आरोपी युवक ढाबा संचालक की ओर फायर करते दिखाई दे रहा है। सूचना पर सैलाना थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं, घटना की वजह के बारे में खुलासा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के अनुसार रंजिश के चलते ही बदमाशों ने फायरिंग की है।