दिल्ली, मथुरा, आगरा, झांसी से आते हैं परीक्षार्थी: ग्वालियर में 67 केन्द्र पर होनी थी MPPSC PRE की परीक्षा, 25 हजार परीक्षार्थी होंगे प्रभावित

दिल्ली, मथुरा, आगरा, झांसी से आते हैं परीक्षार्थी: ग्वालियर में 67 केन्द्र पर होनी थी MPPSC PRE की परीक्षा, 25 हजार परीक्षार्थी होंगे प्रभावित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • MPPSC PRE Examination To Be Held At 67 Centers In Gwalior, 25 Thousand Candidates Will Be Affected

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एमपीपीएससी प्री की परीक्षा टलने से छात्र नाखुश हैं, लेकिन जिन छात्रों की तैयारी नहीं हो सकी थी वह खुश भी हैं

  • परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से छात्र नाखुश
  • कोविड के चलते MPPSC PRE की परीक्षा टली

कोविड के चलते MPPSC PRE की 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा टल गई है। अब यह परीक्षा 20 जून को होगी। राज्य लोक सेवा आयोग के इस फैसले से ग्वालियर अंचल में 25 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी प्रभावित होंगे। 11 अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए 67 परीक्षा केन्द्र बनाए थे। जहां 25 हजार छात्रों को परीक्षा देनी थी। ग्वालियर में परीक्षा देने के लिए दिल्ली, मथुरा, आगरा, झांसी के छात्र भी आते हैं। इन शहरों से सबसे नजदीकी ग्वालियर के ही सेंटर पड़ते हैं। पर PSC PRE की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से छात्र नाखुश हैं। जिन छात्रों ने अभी हाल ही में MPPSC PRE मैंस की परीक्षा दी है और उनकी PSC PRE की परीक्षा के लिए तैयारी पूरी नहीं थी वह जरूर खुश हैं।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल को 235 पदों के लिए आयोजित की जानी थी। जिसके लिए शहर में 67 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए थे। जहां 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने थे। पर प्रदेश में लगातार कोरोना की बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए बुधवार को राज्य सेवा आयोग और सरकार के बीच बैठक हुई और जिसमें फैसला लिया गया कि यह समय MPPSC PRE परीक्षा के लिए सही नहीं है। हजारों छात्र जब एक साथ परीक्षा देने आएंगे तो इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ता है। जिसके बाद राज्य सेवा आयोग की होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को 11 अप्रैल से आगे बढ़ाते हुए 20 जून कर दिया है। यदि 20 जून तक कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आता है तो यह तिथि और भी आगे जा सकती है।

पड़ोसी राज्यों से आते हैं छात्र

आसपास के शहरों के लिए ग्वालियर शहर एजुकेशन हब है। यहां छात्र तैयारी करने आते हैं। इसलिए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से कई छात्रों का काफी नुकसान होगा। इसलिए छात्र काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। शहर के साथ ही ही पड़ोसी राज्य जैसे दिल्ली, यूपी में झांसी, आगरा और मथुरा और राजस्थान के धौलपुर के छात्रों के लिए ग्वालियर के परीक्षा केन्द्र सबसे पास पड़ते हैं।

MPPSC PRE टलने पर छात्र नाखुश

  • MPPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र धीरज शर्मा निवासी ग्वालियर का कहना है कि मैंने अभी मुख्य परीक्षा 2019 दी थी उसके बाद प्री एग्ज़ाम के लिए भी तैयार था । आयोग के परीक्षा टालने से तैयारी बाधित होगी। पर एक तरह से मेरे लिए अच्छा है कि समय मिल जाएगा।
  • मुरैना के छात्र नीरज यादव ने बताया कि आयोग द्वारा प्री परीक्षा टालने से MPPSC का पूरा केलेंडेर प्रभावित होगा। जिससे आने वाली परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी। फ़ैसले से परीक्षार्थी नाख़ुश हैं।
  • ग्वालियर में रहकर MPPSC की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अतेन्द्र सिंह का कहना है कि समय पर परीक्षा हो जाए तो परीक्षार्थियों के लिए अच्छा होता है। एक बार टली तो टलती जाती है। 11 अप्रैल को प्री की परीक्षा टलने से वह नाखुश हैं।
  • मुरैना निवासी सतेन्द्र सिंह का कहना है कि वह दिन रात एक कर 11 अप्रैल को होने वाली MPPSC PRE की तैयारी कर रहे थे। होली तक नहीं खेली, लेकिन अचानक परीक्षा की डेट आगे बढ़ने का पता लगा। काफी निराशा हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link