मरने के बाद भी ज़िंदा हैं वो, आखिर कैसे ? पढ़िए दिल को छू लेने वाली ये ख़ास ख़बर

मरने के बाद भी ज़िंदा हैं वो, आखिर कैसे ? पढ़िए दिल को छू लेने वाली ये ख़ास ख़बर


जबलपुर में मृतकों की याद को पेड़-पौधों के रूप में संजोया जा रहा है.

Jabalpur-विज्ञान को साथ लेकर कदम संस्था ने अंश रोपण अभियान की शुरुआत आज से 10 साल पहले की थी. उनकी इस मुहिम से जुड़कर अब तक जबलपुर में 100 से ज्यादा ऐसे पौधे रोपित किए जा चुके हैं.

जबलपुर. न कब्र न मज़ार. क्योंकि वो मृत्यु के बाद भी ज़िंदा हैं. मौत के बाद भी आखिर कोई कैसे ज़िंदा रह सकता है.इस सवाल का जवाब जबलपुर (Jabalpur) की एक सामाजिक संस्था कदम ने ढ़ूंढ़ निकाला है. ये संस्था मृतक की राख में नये पौध लगवाकर उसकी यादों और अंश को जीवित रख रही है. संस्था की मुहिम से अब तक सैकड़ों लोग जुड़ चुके हैं. वो अपनों को खोने के बाद भी उन्हें पेड़ के रूप में ज़िंदा रखे हुए हैं.

पेड़ के रूप में सिर पर पिता का साया
जबलपुर के रामचरण कनोजिया की मृत्यु 3 साल पहले हो चुकी है. रामचरण के पुत्र अनिल बताते हैं कि उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां और उनके पूरे परिवार का सहारा छिन गया था. तभी उन्हें जानकारी लगी की अंश रोपण के जरिए वह अपने पिता को अपनों के बीच हमेशा बनाए रख सकते हैं. तो उन्होंने अंतिम संस्कार के बाद अपने पिता की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के बाद कुछ राख अपने पास रख ली और उसका इस्तेमाल कर अपने घर में इलायची का एक पौधा लगा लिया. 3 साल में आज वह पौधा एक पेड़ का रूप ले रहा है. रोजाना पूरा परिवार इस पौधे की सेवा करता है. त्योहारों में पौधे के पास समय व्यतीत किया करता है. इससे उन्हें महसूस होता है कि उनके पिता का आशीर्वाद उनके ऊपर बना हुआ है.

बेटा आज भी उनके बीच हैकुछ ऐसी ही कहानी यहां रहने वाले लोधी परिवार की भी है. 4 साल पहले उनका नौजवान बेटा बीमारी के कारण चल बसा. अपने बेटे के जाने के गम में पूरा परिवार सदमे में था. फिर उन्हें कदम संस्था से जानकारी मिली कि अंश रोपण के जरिए वह अपने बेटे को अपने बीच बनाए रख सकते हैं. लोधी परिवार ने अपने बेटे की राख का इस्तेमाल कर बेल का पौधा लगाया. आज वो पेड़ बन चुका है और पूरा परिवार उसे अपने बेटे की तरह दुलार करता है.

पेड़ के रूप में इंसान
यह बात तो साबित हो चुकी है कि पेड़-पौधों में भी इंसानों की तरह ही जान होती है.वह भी सांस लेते हैं वह भी धीरे-धीरे बढ़ते हैं. तो फिर इंसान और पौधों में क्या अंतर. इसी विज्ञान को साथ लेकर कदम संस्था ने अंश रोपण अभियान की शुरुआत आज से 10 साल पहले की थी. उनकी इस मुहिम से जुड़कर अब तक जबलपुर में 100 से ज्यादा ऐसे पौधे रोपित किए जा चुके हैं. ये परिवार के मृतक सदस्यों के अंश से बने हुए हैं. अंश रोपण अभियान से ना सिर्फ अपनों को अपने बीच महसूस किया जा सकता है बल्कि पर्यावरण के लिए भी यह एक सराहनीय कदम है.









Source link