Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिण वातावरण में नमी न रहने और हवा का रुख दक्षिण,दक्षिण-पश्चिम होने से होली पर ग्वालियर सहित प्रदेश के 12 जिले लू की चपेट में रहे। ग्वालियर में मंगलवार काे दिन का पारा 40.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.4 डिग्री ज्यादा है। नतीजा, दिन के साथ ही रात भी गर्म रही।
पिछले 24 घंटे में दिन में कई बार 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी गर्म हवा चली। से लोग बेहाल रहे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 31 मार्च से मौसम सामान्य होने लगेगा। इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी।
ये जिले लू की चपेट में: ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, जबलपुर, सतना, रीवा, दमोह, धार, उमरिया, रतलाम और नौगांव
कब चलती है लू
मैदानी क्षेत्र में जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंचे और सामान्य तापमान का विचलन 4.5 डिग्री या उससे अधिक पर आ जाए ताे ऐसी स्थिति में चलने वाली गर्म हवा लू कहलाती है। -वेद प्रकाश सिंह, मौसम वैज्ञानिक