- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Connection To Milk Dairy Sub station Is More, Electricity Is Going Again And Again, Problems Increased In Summer
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मालाखेड़ी क्षेत्र में दूध डेयरी सब स्टेशन से कनेक्शन अधिक हाेने और सब स्टेशन का एरिया बड़ा हाेने से बार-बार बिजली जा रही है। एक जगह फाल्ट आने के कारण पूरे एरिया की लाइट गुल हाेती है जाे लंबे समय तक गुल रहती है। बिजली कंपनी नया स्टेशन बनाना चाहती है लेकिन जमीन नहीं मिल पा रही है। इस कारण नया सब स्टेशन नहीं बन पा रहा है। इस कारण लाेग परेशान रहते हैं। मालाखेड़ी और बाबई राेड तरफ बिजली बार-बार जाती है। खासकर बारिश के दिनाें में समस्या ज्यादा हाेती है। हालात यह हाेते हैं कि लाेगाें काे रात-में अंधेरे में रहना पड़ता है।
अब दाे माह बाद फिर बारिश आएगी। ऐसे में बिजली फिर परेशान करेगी। बिजली कंपनी के जाेन 2 के एई दीपक मिश्रा ने बताया कि सब स्टेशन से कनेक्शन ज्यादा हैं। नया सब स्टेशन बनाने का प्लान है। इसे भेज दिया है। वहीं जीएम वीपी परिहार ने बताया कि अभी तक मेरे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इधर, कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि मैं हर तीन-चार दिन में बिजली कंपनी के अधिकारियों से अलग-अलग क्षेत्राें के लिए बात करता हूं लेकिन मालाखेड़ी की समस्या मेरे सामने नहीं आई है। अब जल्द ही बात करके जमीन दिलवाई जाएगी, ताकि बारिश के पहले नया सब स्टेशन बन जाए।
मंगलवार को बिजली रही गुल
मंगलवार को शाम को 1 घंटे से अधिक समय तक बिजली बंद रही, इससे लोग परेशान रहे। दिन में भी बिजली बार-बार ट्रिप होती रही।